गाजियाबाद के रिवर हाइट्स सोसायटी में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने किया हस्तक्षेप
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स सोसाइटी में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष और एक निवासी के बीच कहासुनी हुई जिसके बाद एओए अध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने हस्तक्षेप करके स्थिति को नियंत्रित किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स सोसायटी में बुधवार देर रात दो पक्षों के बीच पार्किंग को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष सुबोध त्यागी और निवासी मनोज राणा के बीच कहासुनी हुई, जो देखते-देखते बढ़ गई। इस दौरान वर्तमान एओए अध्यक्ष गौरव बरमानी और कुछ अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए।
दोनों पक्षों के बीच पहले से ही सोसायटी के मामलों को लेकर मतभेद चले आ रहे थे। जिससे तनाव बढ़ते देर नहीं लगी। स्थानीय लोगों ने स्थिति बिगड़ने की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना नंदग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तो दोनों पक्ष आमने-सामने खड़े थे और टकराव की आशंका बनी हुई थी। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए हस्तक्षेप किया और विवाद में शामिल लोगों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की।
अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते हस्तक्षेप नहीं किया जाता तो झगड़ा बढ़ सकता था। सहायक पुलिस आयुक्त नंदग्राम उपासना पाण्डेय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पहले से ही हिसाब-किताब को लेकर मतभेद रहे हैं। बुधवार रात पार्किंग विवाद को लेकर विवाद हुआ। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण पाया। शांति व्यवस्था कायम है। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।