Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब दफ्तरों के चक्कर काटने से बचेंगे बिजली उपभोक्ता, ऑनलाइन रिचार्ज होगा बिजली मीटर; क्लिक कर जानें आसान प्रोसेस

    गाजियाबाद के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है! अब प्रीपेड बिजली मीटर का रिचार्ज ऑनलाइन हो सकेगा। यूपीपीसीएल और पीवीएनएल ने यह सुविधा शुरू की है जिससे उपभोक्ताओं को दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। जीनस मीटर पीवीएनएल और यूपीपीसीएल की वेबसाइट से जबकि सिक्योर मीटर SAHAJ LIBERTY ऐप से रिचार्ज किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 पर संपर्क करें।

    By tripathi aditya Edited By: Rajesh KumarUpdated: Sat, 31 May 2025 09:06 AM (IST)
    Hero Image
    अब प्रीपेड बिजली मीटर का रिचार्ज ऑनलाइन हो सकेगा। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत भरी खबर आई है। अब उपभोक्ताओं को प्रीपेड बिजली मीटर रिचार्ज कराने के लिए बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) और पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीएनएल) ने उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में करीब एक सप्ताह पहले प्रीपेड मीटर में ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा शुरू की गई है। अभी तक जिन उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड बिजली मीटर लगे हुए थे, उन्हें रिचार्ज कराने के लिए विभागीय दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे। कई बार तकनीकी दिक्कतों या भीड़ के कारण उन्हें घंटों लंबी कतारों में खड़ा रहना पड़ता था। खासकर बुजुर्गों और कामकाजी लोगों के लिए यह बड़ी समस्या थी।

    इस समस्या के समाधान के लिए बिजली निगम ने ऑनलाइन माध्यम से बिल भुगतान की सुविधा शुरू की है। बिजली निगम के मुताबिक वर्तमान में पीवीएनएल के अंतर्गत निर्माता कंपनी मेसर्स जीनस मीटर और सिक्योर मीटर के प्रीपेड मीटर के कनेक्शन हैं।

    दोनों ही प्रकार के मीटर को उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से रिचार्ज करा सकते हैं। जीनस मेक प्रीपेड मीटर का रिचार्ज पीवीएनएल (www.pvvnl.org) और उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (www.upenergy.in) की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जा सकता है। सिक्योर मेक मीटर का रिचार्ज (SAHAJ LIBERTY) मोबाइल एप के जरिए किया जा सकता है।

    जोन-2 के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि प्रीपेड मीटर का ऑनलाइन रिचार्ज उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत साबित होगा। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी बल्कि दफ्तरों में भीड़ कम होने से कर्मचारियों पर दबाव भी कम होगा। उपभोक्ता अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 1912 और टोल फ्री नंबर 1800-180-3002 पर संपर्क कर सकते हैं।