Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसान के साथ ऑनलाइन भैंस बिक्री में धोखाधड़ी, मामला दर्ज

    मोदीनगर में एक किसान को ऑनलाइन भैंस बेचने के नाम पर 69 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया। किसान ने एक वेबसाइट पर विज्ञापन देखकर भैंस खरीदने का फैसला किया था। आरोपी ने किस्तों में पैसे लिए लेकिन भैंस नहीं भेजी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

    By Vikas Verma Edited By: Rajesh Kumar Updated: Tue, 26 Aug 2025 07:29 PM (IST)
    Hero Image
    मोदीनगर में एक किसान को ऑनलाइन भैंस बेचने के नाम पर 69 हजार रुपये की ठगी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। ऑनलाइन भैंस बेचने के नाम पर किसान से 69 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। कई किस्तों में रकम ऑनलाइन दी गई। अब आरोपी न तो भैंस दे रहा है और न ही रकम। परेशान होकर पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। जिस पर भोजपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सैदपुर हुसैनपुर डेलना निवासी रविंद्र कुमार किसान हैं। वह पशुपालक भी हैं। कुछ समय पहले उन्होंने एक वेबसाइट पर भैंस का विज्ञापन देखा। वहां लिखे नंबर पर कॉल की तो आरोपी ने उन्हें भैंस के फोटो भेजे। इस पर रविंद्र ने भैंस खरीदने का फैसला कर लिया।

    आरोपी ने कुछ रकम एडवांस मांगी और सैदपुर में भैंस पहुंचाने के बाद बाकी रकम देने की बात कही। इस पर रविंद्र ने 10 हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिए। इसके बाद आरोपी ने अलग-अलग खर्च के नाम पर रुपये मांगे। कई किस्तों में 69 हजार रुपये ले लिए।

    कई दिन बीत जाने के बाद भी भैंस गांव नहीं भेजी। किसान ने मामले में भोजपुर थाने में तहरीर दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि सोनू जाट निवासी पट्या की ढाणी जयरामपुरा जयपुर ग्रामीण और संदीप चौहान निवासी जगला राय जीत जयपुर राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।