Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: हत्या के मामले में वांछित 25 हजार का इनामी शातिर गिरफ्तार, घर में घुसकर मां-बेटे को मारी थी गोली

    आठ जून की रात को थाना क्षेत्र के देहदा गांव के रहने पिंटू चौधरी के घर में घुसकर शातिर बदमाश प्रशांत ने उनकी बेटे पंकज और पत्नी गुड्डी पर गोलियों बरसाकर गंभीर रूप से घायल करा दिया था। उपचार के दौरान पंकज हो गई थी। वारदात को कारण आरोपित व पीड़ित के छोटे बेटे रोहित के बीच चल रही रंजिश बताई गई थी।

    By vijay bhushan tyagi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 18 Jun 2025 09:59 AM (IST)
    Hero Image
    पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया हत्या का आरोपित प्रशांत व उसके पिता पवन।

    संवाद सहयोगी, मुरादनगर। थाना क्षेत्र के देहदा गांव में घर में घुसकर गोली मारकर युवक की हत्या व उसकी मां को गंभीर रूप से घायल करने के मामला का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपित 25 हजार के इनामी प्रशांत उर्फ कबूतर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसके फरार साथी की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। फरार आरोपित पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। आरोपित को छिपने में सहयोगी रहे उसके पिता को भी गिरफ्तार किया गया है।

    गौर एवेंन्यू से दबोचा गया

    मामले में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने वारदात में सहयोगी रहे सन्नी यादव को नौ जून को गिरफ्तार कर लिया था। फरार आरोपितों की तलाश के लिए पांच टीम का गठन किया गया था। डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस से मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपित प्रशांत उर्फ कबूतर को गौतमबुद्धनगर के बिसरख गांव स्थित गौर एवेंन्यू से गिरफ्तार कर लिया।

    आरोपित की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल 32 बोर की पिस्टल को भी बरामद कर लिया। वारदात में सहयोगी रहे विकास यादव उर्फ विक्की की तलाश में दबिश दी जा रही है।

    छिपने में सहयोगी रहा प्रशांत का पिता भी गिरफ्तार

    डीसीपी के अनुसार पूछताछ में प्रशांत ने बताया कि वारदात के बाद भागने के दौरान छत से कूदने के चलते उसके पैर में चोट लग गई थी। उसने इस बारे में अपने पिता को पवन को फोन करके सूचित किया।

    पिता ने उनके पैर में प्लास्टर लगवाया और उसे फरारी के दौरान छिपने में सहयोग किया। पुलिस से बचने के लिए वह लगातार लोकेशन बदलता रहता था। हत्या के आरोपित को सहयोग करने के लिए उसके पिता पवन को भी गिरफ्तार किया गया है।