Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sariya Cement Rate: अब घर बनाना होगा मुश्किल, ईंट, रोड़ी, सीमेंट और सरिया के बढ़ गए दाम

    Updated: Tue, 01 Oct 2024 11:50 AM (IST)

    Sariya Cement Rate महंगाई की मार से अपना घर बनाना चाह रहे लोगों की राह अब और मुश्किल हो गई है। दरअसल भवन निर्माण सामग्री (ईंट रोड़ी सीमेंट और सरिया) के दामों में तेजी आ गई है। इससे घरों के निर्माण का काम आधा-अधूरा छूट रहा है। सीमेंट के दाम के दाम के साथ सरिया के भाव भी 10 रुपये प्रति किग्रा तक बढ़े हैं।

    Hero Image
    Sariya Cement Rate : महंगाई की मार से घर बनाना और मुश्किल हो गया है। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, नोएडा/गाजियाबाद। Sariya Cement Rate : घर बनाने वाले लोग महंगाई से सीमेंट और रेत ही नहीं बल्कि लोहा भी ले रहे हैं। सबसे ज्यादा महंगाई ईंट, सीमेंट समेत भवन निर्माण सामग्री पर दिखाई दी है।

    अलग-अलग ब्रांड के सीमेंट के दाम बढ़े हैं। नदियों में खनन न होने से रेत, बदरपुर और डस्ट की कीमतों में भी पहले से बढोतरी दर्ज हुई है। ईंटें एक हजार रुपये प्रति हजार के हिसाब से महंगी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरिये के दाम में भी प्रति कुंतल का उतार चढ़ाव जारी है। रेत 10 रुपये प्रति घन फीट तक महंगा और बदरपुर के दाम आठ रुपये तक बढ़े हैं। सरिया के भाव भी 10 रुपये प्रति किग्रा तक बढ़े हैं। जागरण संवाददाता शाहनवाज अली की रिपोर्ट...

    बिल्डिंग मैटेरियल के दाम रुपये में

    मैटेरियल जून अब
    रेत घन फुट 25 30
    बदरपुर घन फुट - 60 
    बदरपुर डस्ट लाल   50 60
    रोडी आधा ईंटी 55 60
    रोडी जीरो 50 60
    सरिया सेल 12 एमएम प्रति किग्रा 47 55
    राधिका सरिया 12 एमएम प्रति किग्रा 44.50 52
    एंगल प्रति किग्रा 45 50
    सरिया बांधने वाला तार प्रति किग्रा 50 53

    ईंटों के दाम प्रति हजार

    ईंट का प्रकार जून अब
    लाल पेटी 5000 6000
    ईंट अव्वल 6500  7500

    ईंट टाइल्स

    6500 7000

    दाम में अंतर : एक से डेढ़ हजार रुपये प्रति एक हजार

    सीमेंट के दाम 50 किग्रा

    ब्रांड जून अब
    एसीसी 360 380
    अंबुजा 365 390
    अल्ट्राटेक 380 400
    श्री 320 340
    जेके लक्ष्मी 320 340

    अंतर : प्रति 50 किग्रा 30 रुपये

    सामग्री के बढ़े दाम प्रतिशत में

    ईंट 20.00
    सीमेंट 7.5
    सरिया 18.00
    रेत 33.00

    दाम बढ़ने से बिक्री पर पड़ रहा असर

    भवन निर्माण की सामग्री के दाम बढ़ने से बिक्री पर असर पड़ रहा है। ईंट और बदरपुर के अलावा सीमेंट के दामों में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा अन्य सामग्रियों के दाम भी कुछ बढ़े हैं। - विपिन गोयल, कारोबारी

    घर बनाने में पसीने छूट रहे हैं। घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली सभी सामग्री महंगी हैं। सीमेंट से लेकर रेत, ईंट, लोहा हर चीज महंगी है। शुरूआत में सरिया खरीदा था अब महंगा हो गया है। महंगाई के चलते बजट बिगड़ रहा है, जिससे काम को सीमित कर दिया है। - अनिल पाल, फ्री होल्ड सेक्टर 23