Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida Traffic News: NH-9 पर पीक आवर में जाम से मिलेगी राहत, ट्रैफिक पुलिस ने किए खास इंतजाम

    Updated: Sat, 10 May 2025 08:17 AM (IST)

    Noida Traffic News नोएडा में एनएच-9 पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं। मॉडल टाउन और कनावनी बंधा रोड पर अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। मॉडल टाउन पर यात्रियों को बैरिकेड के पीछे खड़ा करने की योजना है। एनएचएआई से सड़क चौड़ी करने की मांग की गई है ताकि यातयात सुगम हो सके।

    Hero Image
    सेक्टर- 62 के पास एनएच- नौ पर खड़े ऑटो व बसें। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। एनएच-नौ पर व्यस्त समय में लगने वाले जाम से राहत के लिए शुरू किए गए जागरण अभियान का शुक्रवार को असर हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने एनएच-नौ पर तीन स्थानों पर बस चालक और तिपहिया चालकों की मनमानी को रोकने के लिए 10 अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माडल टाउन पर वाहन के इंतजार में सड़क पर काफी आगे तक यात्री खड़े रहते हैं। उन्हें निर्धारित स्थान पर खड़ा करने के लिए यातायात पुलिस एनएचएआई को पत्र लिखकर बैरिकेड लगाने की अनुमति लेगी। इससे सड़क पर वाहनों को निकलने के लिए अतिरिक्त जगह मिलेगी जिससे जाम नहीं लगेगा।

    तीन दिन तक चला था अभियान

    दैनिक जागरण ने एनएच-नौ पर लगने वाले जाम से निजात के लिए तीन दिन तक अभियान चलाया था। इसके तहत दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गाजियाबाद वाली लेन में आइपीईएम कॉलेज के सामने निकास प्वाइंट पर लगने वाले जाम, छिजारसी कट के सामने दिल्ली से गाजियाबाद लेन पर लगने वाले जाम और माडल टाउन पर लगने वाले जाम की समस्या को प्रकाशित किया।

    छिजारसी के सामने सड़क को चौड़ा करने की मांग

    शुक्रवार को ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाकर तीनों स्थानों पर वाहनों को निकालने के लिए अतिरिक्त जवानों को तैनात किया। छिजारसी के सामने सड़क को चौड़ा करने के लिए एनएचएआई को पत्र लिखा गया है।

    इस संबंध में एसीपी ट्रैफिक जियाउद्दीन अहमद ने कहा कि माडल टाउन पर बैरिकेड लगाने और कनावनी बंधा कट रोड पर सड़क की चौडाई की मांग एनएचएआई से की गई है। आइपीईएम कॉलेज के सामने डीएमई निकास प्वाइंट को एक लेन की बजाय दो लेन का करने के लिए भी हाइवे अथॉरिटी से मांग की गई है। जब तक सड़क चौड़ी नहीं होती तब तक अतिरिक्त ट्रैफिककर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।