Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FASTag Annual Pass: सालाना पास से होगा फायदा, मासिक खर्च में आएगी कमी; टोल शुल्क के नए नियम पर क्या बोले लोग?

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 10:52 AM (IST)

    केंद्र सरकार ने एक्सप्रेस-वे के टोल शुल्क के लिए वार्षिक पास शुरू किया है जिसकी कीमत 3000 रुपये है। यह पास एक साल या 200 यात्राओं तक वैध रहेगा। मोदीनगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने इस नियम की सराहना की है। उनका कहना है कि इससे मासिक खर्च में कमी आएगी और फास्ट टैग रिचार्ज के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी।

    Hero Image
    दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरते वाहन। फाइल फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। केंद्र सरकार ने एक्सप्रेस-वे के टोल शुल्क के लिए वार्षिक पास शुरू किया गया है, जिसके लिए लोगों को एक साल के लिए 3000 रुपये अदा करने होंगे, जिसकी वैधता एक साल तक या 200 यात्रा के लिए होगी। लोगों ने इस नियम को सराहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोदीनगर-मुरादनगर समेत पूरे जिले से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे व ईस्टर्न-पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे के रास्ते अपने गंतव्य को जाते हैं। इनमें अधिकांश लोग नौकरी वाले हैं। प्रत्येक यात्रा पर उन्हें टोल प्लाजा पर शुल्क देना होता है।

    ऐसे में उनका मासिक खर्च ही छह हजार से भी अधिक बैठ जाता है। अब नए नियम से यह शुल्क काफी कम रह जाएगा। बुधवार को इसकी घोषणा होने पर रोजाना दिल्ली-गुरुग्राम की तरफ ड्यूटी पर जाने वाले लोगों में खुशी दिखी। लोग बोले की वार्षिक पास से फायदा मिलेगा। मासिक खर्च में कमी आएगी।

    क्या बोले गाजियाबाद के लोग?

    सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों को बड़ी राहत दी है। टोल शुल्क का वार्षिक पास लोगों के ही लाभकारी रहेगा। फास्ट टैंग के रिचार्ज का झंझट भी नहीं झेलना पड़ेगा।   - आशीष त्यागी, स्थानीय निवासी

    टोल शुल्क के वार्षिक पास की कीमत 3000 हजार रुपये रखी गई है। जबकि अब यह खर्च छह हजार प्रतिमाह बैठ जाता है। सरकार की इस सौगात से बड़े तबके को फायदा मिलेगा।  - विक्रांत शर्मा, स्थानीय निवासी

    नौकरी व व्यापार के सिलसिले में हजारों लोगों का दिल्ली और गुरुग्राम जाना होता है। टोल का वार्षिक पास बनने से इन लोगों को लाभ होगा। एक्सप्रेस मार्गों का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में वृद्धि होगी।

    - विकास यादव, स्थानीय निवासी

    सरकार द्वारा एक्सप्रेस वे टोल शुल्क में राहत देना सराहनीय कदम है। मध्य वर्ग के लोगों को इसका लाभ होगा।

    - विनोद मिश्रा, स्थानीय निवासी।