Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नमो भारत ट्रेन का मेरठ तक होगा विस्तार, सीएमआरएस ने दी हरी झंडी; आवागमन होगा आसान

    देश के पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन अक्टूबर माह में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच किया गया। लोकसभा चुनाव से पहले ट्रेन का परिचालन मोदीनगर नार्थ तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद ही मेरठ तक ट्रेन चलाने के लिए तैयारी तेज कर दी गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन का ट्रायल रन भी किया।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 17 Jun 2024 09:53 PM (IST)
    Hero Image
    नमो भारत ट्रेन का मेरठ तक होगा विस्तार, सीएमआरएस ने दी हरी झंडी

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नमो भारत ट्रेन को साहिबाबाद से मेरठ तक चलाने के लिए कमिश्नर ऑफ मेट्रो रेलवे सेफ्टी (सीएमआरएस) द्वारा हरी झंडी दे दी है। जल्द ही ट्रेन का परिचालन यात्रियों के लिए मेरठ तक शुरू कर दिया जाएगा। इससे एक तरफ नमो भारत ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो दूसरी तरफ मेरठ रोड पर वाहनों की संख्या कम होने से जाम की समस्या कम होगी और आवागमन आसान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश के पहले दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन का परिचालन अक्टूबर माह में साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच किया गया। लोकसभा चुनाव से पहले ट्रेन का परिचालन मोदीनगर नार्थ तक बढ़ा दिया गया। इसके बाद ही मेरठ तक ट्रेन चलाने के लिए तैयारी तेज कर दी गई। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा मेरठ तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन करने के लिए ट्रैक, स्टेशन सहित अन्य निर्माण कार्य को पूरा करा लिया और अलग-अलग रफ्तार पर ट्रेन का ट्रायल रन भी किया।

    42 किलोमीटर की दूरी में होगा ट्रेन का परिचालन

    ट्रेन का परिचालन मेरठ तक करने के लिए सीएमआरएस से हरी झंडी मिलने का इंतजार था। वह अब पूरा हो गया है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पुनीत वत्स ने बताया कि ट्रेन को जल्द ही मेरठ तक चलाने की तैयारी है। इससे आठ किलोमीटर की दूरी और बढ़ जाएगी। कुल 42 किलोमीटर की दूरी में साहिबाबाद से मेरठ साउथ स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का परिचालन होगा।