Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाजियाबाद में Namo Bharat ट्रेन के स्टेशनों से लाखों के केबल चोरी, अधिकारियों में मचा हड़कंप

    गाजियाबाद के मुरादनगर में नमो भारत ट्रेन के स्टेशनों से 80 मीटर से अधिक के केबल चोरी हो गए जिनकी कीमत लाखों में है। एनसीआरटीसी के अधिकारी भुवनेश्वर कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया कि चोरों ने पीएसटी सिस्टम से केबल चुराए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    By vijay bhushan tyagi Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 16 Jun 2025 01:48 PM (IST)
    Hero Image
    नमो भारत ट्रेन के अलग-अलग स्टेशन से लाखों की केबल चोरी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, मुरादनगर (गाजियाबाद)। नमो भारत ट्रेन के अलग-अलग स्टेशन के निकट लगे 80 मीटर से अधिक के केबल बदमाशों ने चोरी कर लिए। इन केबल की कीमत लाखों में है।

    एनसीआरटीसी के अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। द्वारिका के रहने वाले भुवनेश्वर कुमार एनसीआरटीसी के मेंटेनेंस विभाग में अधिकारी हैं।

    अधिकारी ने बताया कि एक हफ्ते के अंदर बदमाशों ने नमो भारत ट्रेन के पीएसटी सिस्टम में लगे हुए 80 मीटर से अधिक केबल चुरा कर ले गए। चोरी हुए केबल की कीमत दो लाख रुपये से अधिक हैं। चोरों ने अलग-अलग स्टेशन के निकट वारदातों को अंजाम दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।