Ghaziabad Crime: मुकदमे की रंजिश में गोली मारकर युवक की हत्या, मां घायल; बाइक पर आए थे 3 हमलावर
मुरादनगर के देहदा गांव में मुकदमे की रंजिश में बाइक सवार तीन हमलावरों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान उसकी मां भी घायल हो गई। मृतक पंकज के भाई रोहित का प्रशांत नामक व्यक्ति से एक साल पहले झगड़ा हुआ था जिसके बाद से मुकदमा चल रहा था।

जागरण संवाददाता, मुरादनगर। थाना क्षेत्र के देहदा गांव में देर रात बाइक सवार तीन लोगों ने घर में घुसकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से मृतक की मां भी गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात का कारण मुकदमे को लेकर चल रही रंजिश को बताया जा रहा है।
देहदा गांव के रहने वाले पिंटू चौधरी के छोटे पुत्र रोहित का एक वर्ष पूर्व पास गांव के रहने वाले प्रशांत से झगड़ा हो गया था, जिसे लेकर मुकदमा चल रहा है। बीती रात आरोपित अपने दो साथियों के साथ बाइक द्वारा पिंटू के घर आया और अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियों बरसा दी।
.jpeg)
गोली लगने से उनकी पत्नी गुड्डी( 51) व बड़ा बेटा रोहित (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली बरसाने के बाद आरोपित फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
सोमवार सुबह उपचार के दौरान युवक पंकज की मौत हो गई। वारदात के बाद से गांव में तनाव बना हुआ है। एसीपी लिपि नगा यच का कहना है कि मृतक के पिता की तहरीर प्रशांत व उसके दो अज्ञात साथियो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।