Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दादी को धक्का देना पोते को पड़ा महंगा, हुआ कुछ ऐसा कि अब पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 06:41 PM (IST)

    मुरादनगर के उखलारसी गांव में पोते और पिता के बीच शराब को लेकर झगड़ा हो रहा था। बीच-बचाव करने आई 88 वर्षीय दादी को पोते ने नशे में धक्का दे दिया जिससे वह सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पोते को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपी पोते को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मुरादनगर। थाना क्षेत्र के उखलारसी गांव में बेटे और पोते के बीच हो रहे झगड़े में बीच-बचाव करने गई वृद्धा को धक्का लगने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वृद्धा के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पोते के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के मामले में कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उखलारसी निवासी बिजेंद्र कुमार पुत्र धर्मेंद्र शराब पीने का आदी है। रविवार रात बिजेंद्र और उसके बेटे के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान उसकी 88 वर्षीय मां शरवती देवी बीच-बचाव करने आईं। नशे की हालत में पोते ने वृद्धा को धक्का दे दिया।

    धक्का लगने से वह सीढ़ियों से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। बाद में अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्धा की मौत हो गई। सोमवार को युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    मंगलवार सुबह मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। एसीपी का कहना है कि पूछताछ में युवक ने बताया कि पिता से झगड़े के दौरान उसने अपनी दादी को धक्का दे दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई।