इंदिरापुरम में गंदगी पर नगर आयुक्त नाराज, सफाई का काम देख रही कंपनियों पर कार्रवाई के आदेश
इंदिरापुरम में सेंट्रल वर्ज ग्रीन बेल्ट और चौराहों की हालत खराब मिलने पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने नाराजगी जताई। उन्होंने संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जन चौपाल में लोगों से सफाई को लेकर सुझाव लिए और अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने को कहा। कूड़ा निस्तारण की समस्या पर उन्होंने जीडीए से जमीन मिलने के बाद जल्द व्यवस्था करने की बात कही।

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम से लगातार मिल रही शिकायतों के बाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सोमवार को विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। इस दौरान सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट और चौराहों की हालत खराब पाए जाने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
नगर आयुक्त ने ग्रीन बेल्ट समेत अन्य कार्यों को देख रही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान नगर आयुक्त ने जन चौपाल लगाकर लोगों से स्वच्छता को लेकर सुझाव भी लिए।
अधिकारियों को कार्रवाई के दिए निर्देश
जन समस्याओं के समाधान के लिए नगर आयुक्त वार्डों का निरीक्षण कर रहे हैं। जन चौपाल में लोगों से सुझाव लेने के अलावा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने लोगों से समस्याएं पूछीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका समाधान करने को कहा। इंदिरापुरम के वार्ड नंबर 100 शिप्रा सनसिटी स्थित कृष्णा वाटिका में इंटरलॉकिंग और फुटपाथ कार्य का क्षेत्रीय पार्षद संजय सिंह ने स्थलीय निरीक्षण किया।
इस पर उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज को जल्द कार्य पूरा कराने को कहा। वार्ड नंबर 99 की पार्षद प्रीति जैन और निवासियों के साथ निरीक्षण के दौरान वैभव पार्क गोल पार्क के आसपास सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश को दिए। उद्यान प्रभारी को पार्क में हट बनाने, सबमर्सिबल चलाने और 10 दिन के अंदर उसकी मरम्मत करने के निर्देश दिए।
वार्ड नंबर 87 में पार्षद अनुज त्यागी के साथ न्यायखंड 3 का भी निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने प्रकाश प्रभारी को यहां दिन में जलने वाली स्ट्रीट लाइटों पर कार्रवाई करने को कहा। लोगों ने यहां खाली पड़ी जमीन को पार्क के रूप में विकसित करने का सुझाव भी दिया।
इंदिरापुरम के मुख्य मार्ग पर स्थित सेंट्रल वर्ज, ग्रीन बेल्ट और चौराहे का भी निरीक्षण किया गया और इनकी हालत ठीक न पाए जाने पर अधिकारियों को फटकार लगाई और संबंधित फर्म लिसा कंस्ट्रक्शन के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने लापरवाही की लगातार शिकायतें मिलने पर फर्म का टेंडर निरस्त करने को भी कहा। इसके अलावा उन्होंने निवासियों से सफाई व्यवस्था और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के बारे में फीडबैक भी लिया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार, मुख्य अभियंता निर्माण नरेंद्र कुमार चौधरी, प्रभारी प्रकाश आश कुमार आदि मौजूद रहे।
कूड़े की शिकायतें अधिक
इंदिरापुरम में कूड़े और कूड़ा निस्तारण की सबसे ज़्यादा शिकायतें आ रही हैं। नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि जीडीए से ज़मीन न मिलने के कारण कूड़ा निस्तारण में दिक्कत आ रही है। इस पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि ज़मीन के लिए जीडीए से पत्राचार किया गया है। ज़मीन मिलने के बाद जल्द ही यहाँ कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।