Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां ने दो साल से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती बेटे के लिए लगाई गुहार, पुलिस से बोली- बदन देख उड़े होश

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:46 PM (IST)

    लोनी में एक महिला ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके बेटे को नशा मुक्ति केंद्र से छुड़ाया जाए। महिला का आरोप है कि उसके पति ने बिना बताए बेटे को दो साल पहले केंद्र में भर्ती कराया था जहां उसकी हालत गंभीर है और उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    मां ने पुलिस से की बेटे को नशा मुक्ति केंद्र से निकलवाने की मांग

    जागरण संवाददाता, लोनी। अंकुर विहार एसीपी से महिला ने लोनी बाॅर्डर थाना क्षेत्र स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराए गए बेटे को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। आरोप है कि बिना बताए पति ने बेटे को दो साल से नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा रखा है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के बारे में नहीं बताया

    दिल्ली खजूरी निवासी रेशमा पत्नी नासिर अपने परिवार के साथ रहती है। परिवार में पति नासिर, एक बेटी और चार बेटे हैं। पति खजूरी में बिजली के सामान की दुकान चलाते हैं। पीड़िता ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व 16 वर्षीय बेटे को पति ने बिना बताए नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करा दिया था। अनेकों बार पूछताछ करने के बाद भी बेटे के बारे में नहीं बताया।

    शरीर पर मिले चोट के निशान 

    पति के मोबाइल से जानकारी मिलने के बाद पीड़िता टीला कोठी स्थित नशा मुक्ति केंद्र पहुंची, जहां पहुंचने पर बेटे सुहेल से मुलाकात हो गई। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में बताया कि बेटे को 16 वर्ष की आयु में नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। अब उसकी उम्र करीब 18 वर्ष है। जैसे ही नशा मुक्ति केंद्र में पहुंची वैसे ही बेटा मां को देख कर रो पड़ा। बेटे के शरीर पर चोट के निशान थे। कहने लगा कि मां ये मुझे मार देंगे मुझे यहां से ले चलो।

    जांच के बाद कार्रवाई करेगी पुलिस

    इस बारे में जब नशा मुक्ति केंद्र संचालक से बेटे की छुट्टी करने को कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। कहा कि नासिर और सरफराज भर्ती करा कर गए हैं। उनके कहने पर ही यहां से छोड़ा जाएगा। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि महिला द्वारा शिकायत दी गई है। पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- मोदीनगर तहसील पर दुष्कर्म पीड़िता ने किया आत्मदाह का प्रयास, FIR दर्ज होने के बाद भी खुलेआम घूम रहे आरोपित