Ghaziabad में 9.24 लाख पौधों को लगाने का रखा गया लक्ष्य, जानें डीएम ने बैठक में क्या-क्या कहा...
गाजियाबाद में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग को 9.24 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने संबंधित विभागों को पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं। वन विभाग 200975 पौधे लगाएगा जबकि बाकी पौधे अन्य विभाग लगाएंगे। हरनंदी नदी के किनारे अधिक पौधे लगाए जाएंगे और 7 जुलाई तक पौधों का उठान पूरा करने का लक्ष्य है।
जासं, गाजियाबाद। इस बार जिले में पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग को 9.24 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इसी को लेकर शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग से पौधरोपण अभियान को सफल बनाएं।
वन विभाग को लगाने हैं दो लाख से अधिक पौधे
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि कुल लक्ष्य में से 2,00,975 पौधे वन विभाग द्वारा लगाए जाएंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दो से तीन ऐसे बड़े स्थल चिह्नित किए जाएं, जहां वृहद स्तर पर पौधरोपण किया जा सके। इससे पौधों की देखभाल और रखरखाव भी बेहतर तरीके से संभव होगा।
अन्य विभागों को भी निभानी होगी जिम्मेदारी
जिले में पौधरोपण अभियान को गति देने के लिए शेष 8,73,119 पौधे अन्य विभागों द्वारा लगाए जाएंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने पहले से विभागवार जिम्मेदारी तय कर दी है। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि हर विभाग अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से निभाए और समयबद्ध तरीके से पौधों के उठान और रोपण की प्रक्रिया पूरी करे।
हरनंदी नदी के किनारे लगेंगे अधिक पौधे
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि प्रयास किया जाए कि अधिक से अधिक पौधे हरनंदी नदी के दोनों किनारों पर लगाए जाएं। इससे न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी बल्कि नदी के किनारों का संरक्षण भी होगा। उन्होंने कहा कि नदी किनारे पौधे लगाने से मिट्टी का कटाव भी रुकेगा और स्थानीय जलवायु भी शुद्ध होगी।
सात जुलाई तक पूरा हो पौधों का उठान
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग सात जुलाई तक पौधों के उठान की प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि मानसून का अधिकतम लाभ लिया जा सके और पौधों की जीवित रहने की दर भी अधिक हो। इसके लिए सभी विभागों को पहले से अपनी तैयारी दुरुस्त रखने को कहा गया है।
जनप्रतिनिधियों और एनजीओ का भी लिया जाएगा सहयोग
जिलाधिकारी ने कहा कि इस पौधरोपण अभियान को जनआंदोलन बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। साथ ही, स्थानीय एनजीओ की मदद से ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आमजन की भागीदारी बढ़ेगी तो पौधों का संरक्षण भी बेहतर ढंग से होगा।
पौधों के संरक्षण पर रहेगा विशेष ध्यान
बैठक में जिलाधिकारी ने सिर्फ पौधरोपण करने पर ही नहीं, बल्कि उनके संरक्षण पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के बाद उनकी देखभाल, सिंचाई और सुरक्षा सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है ताकि लगाए गए पौधे जीवित रहकर जिले की हरियाली को बढ़ा सकें।
लक्ष्य पूरा कर प्रदेश में पेश करेंगे मिसाल
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने विश्वास जताया कि जिले के अधिकारी, कर्मचारी और आमजन के सहयोग से पौधरोपण का यह लक्ष्य न केवल पूरा होगा, बल्कि गाजियाबाद प्रदेश में हरित क्षेत्र बढ़ाने का एक आदर्श उदाहरण भी बनेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।