Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:48 AM (IST)
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में सीडीओ के निरीक्षण के दौरान बंदरों ने हमला कर दिया जिसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। बंदरों द्वारा केबल काटने से सीटी स्कैन सेवा बाधित रही जिससे कई मरीज प्रभावित हुए। अस्पताल की जर्जर इमारत से प्लास्टर गिरने की घटना भी सामने आई। सिहानी गांव में एक आवारा कुत्ते के हमले में एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। सीडीओ अभिनव गोपाल ने सोमवार को जिला एमएमजी अस्पताल का निरीक्षण किया। जैसे ही वे प्राइवेट वार्ड में पहुंचे, बाहर बंदरों का झुंड आ गया। सीएमएस डॉ. राकेश कुमार सिंह ने सीडीओ को वार्ड का निरीक्षण कराने के बाद जब वे बाहर निकले, तो बंदर वहां से नहीं हटे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
एक बंदर ने सीडीओ के गनर कुलदीप पर हमला कर काट लिया। अधिकारियों ने तुरंत प्राइवेट वार्ड के दोनों गेट बंद कर दिए। बाद में कुछ लोगों ने बंदरों को भगाया। सीडीओ ने 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।
इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर, छह प्राइवेट वार्डों का उद्घाटन, खुली ओपीडी और मरीजों को फल बांटने की योजना है। सीडीओ ने वार्ड में मरीजों को उपलब्ध सुविधाओं का भी निरीक्षण किया।
बंदरों ने काटा केबल, सीटी स्कैन जांच प्रभावित
जिला एमएमजी अस्पताल में सोमवार को सीटी स्कैन जांच बंद रही। बंदरों ने केबल काट दिया है। इसके चलते इंटरनेट सेवा ठप हो गई है। 100 से अधिक मरीज निराश होकर घर लौट गये।
प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे मरीज
जिला एमएमजी अस्पताल की जर्जर बिल्डिंग अब मरीजों और तीमारदारों के लिए खतरा बनी हुई है। सोमवार को प्राइवेट वार्ड और स्टोर की तरफ जाने वाली गैलरी में अचानक छत के प्लास्टर का बड़ा हिस्सा गिर गया। गनीमत रही कि किसी को कुछ नहीं हुआ।
कुत्ते के काटने पर बुजुर्ग की हालत गंभीर
सिहानी गांव में आवारा कुत्ते के हमले से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर हो गई। 12 सितंबर को 65 वर्षीय हाफिज को कुत्ते ने पैर में काट लिया। स्वजन घर पर ही उपचार करते रहे। इस लापरवाही के चलते पैर में घाव हो गया। सोमवार को घाव बढ़ने और हालत बिगड़ने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।