Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रील का खुमार! इंस्टाग्राम पर लाइक्स के लिए पुलिस को चैलेंज, VIDEO वायरल होते ही ACP का...

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 01:37 PM (IST)

    मोदीनगर में इंस्टाग्राम पर लाइक्स पाने के लिए युवा पुलिस को निशाना बना रहे हैं। दिल्ली-मेरठ मार्ग पर बाइक सवार युवकों ने एसीपी मोदीनगर की गाड़ी के पास खड़े पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ की और वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की बात कही है।

    Hero Image
    मोदीनगर में इंस्टाग्राम पर लाइक्स पाने के लिए युवा पुलिस को निशाना बना रहे हैं। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, मोदीनगर। इंस्टाग्राम पर लाइक पाने के लिए युवा मोदीनगर पुलिस को निशाना बनाने से नहीं कतरा रहे हैं। ताजा मामला मोदीनगर से सामने आया है। यहां दिल्ली-मेरठ मार्ग पर अंबर यू-टर्न के सामने बाइक सवार युवकों ने विपरीत दिशा से आकर एसीपी मोदीनगर की गाड़ी के पास खड़े पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने हेलमेट पर लगे कैमरे से वीडियो रिकॉर्ड कर रील तैयार कर इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी। रील में युवक कह ​​रहा है, "पुलिस, हमें पकड़ लो।" पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है।

    शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें दो युवक बाइक पर बैठे हैं। वे अंबर यू-टर्न से विपरीत दिशा में सड़क पार कर रहे हैं। दूसरी तरफ एसीपी मोदीनगर की सरकारी गाड़ी सड़क पर खड़ी है। उसके पास एक पुलिसकर्मी खड़ा है।

    बाइक सवार एसीपी की गाड़ी के पास जाते हैं। जैसे ही पुलिसकर्मी उन्हें पकड़ने की कोशिश करता है, युवक बाइक की गति बढ़ा देते हैं और भागने लगते हैं। युवक ने यह सब हेलमेट में लगे कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। इसकी एक रील तैयार की गई।

    बैकग्राउंड में एक भड़काऊ गाना भी बज रहा है। यह रील AVS मोदीनगर नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से वायरल की गई है। पुलिस का मज़ाक उड़ाते हुए इस तरह की रील बनाने की शहर में चर्चा हो रही है। एसीपी का कहना है कि वीडियो की जाँच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।