लड़की के लापता होने के मामले में लापरवाही का आरोप, केस दर्ज करते समय पुलिस से हुई गलती
मोदीनगर में एक महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है कि उसकी लापता बेटी को ढूंढने में पुलिस लापरवाही बरत रही है। महिला का आरोप है कि पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करने की बजाय केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखी है और कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। महिला ने युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है जिसके साथ उसकी बेटी को देखा गया था।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। मोदीनगर के एक गांव से लापता युवती की तलाश में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की है। आरोप है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय सिर्फ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की।
इसके बाद से पुलिस शांत बैठी है। पुलिस युवती को ढूंढने का कोई प्रयास नहीं कर रही है। पुलिस कमिश्नर ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एक कॉलोनी निवासी महिला के अनुसार कुछ दिन पहले उसकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई।
खोजबीन करने पर पता चला कि युवती एक युवक के साथ देखी गई थी। वह युवक भी तभी से लापता है। महिला ने युवक पर युवती के अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वह पुलिस चौकी और थाने के चक्कर लगाती रही। लेकिन पुलिस ने उसकी एक भी नहीं सुनी। परेशान होकर उसने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।