मोदीनगर में ACP ने लंबित मामलों को लेकर सख्त, त्वरित निस्तारण का आदेश
मोदीनगर में एसीपी ने लंबित मामलों को लेकर सख्ती दिखाई है। निवाड़ी मोदीनगर और भोजपुर के थाना प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं में तेजी लाने और लोगों की सुनवाई को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने विवेचना में लापरवाही न बरतने और अपराध नियंत्रण पर जोर दिया। वादी संवाद दिवस में उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। एसीपी मोदीनगर की ओर से निवाड़ी, मोदीनगर और भोजपुर एसएचओ को लंबित विवेचनाओं में तेजी लाने और लोगों की सुनवाई को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर उन्होंने हर थाने में बैठक की।
उन्होंने कहा कि लोगों की सुनवाई को प्राथमिकता दी जाए। पीड़ित को शिकायत लेकर थानों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए। मोदीनगर सर्किल क्षेत्र में निवाड़ी, भोजपुर और मोदीनगर तीन थाने हैं। इनकी निगरानी की जिम्मेदारी एसीपी मोदीनगर के पास है।
हाल ही में कई ऐसे मामले प्रकाश में आए, जिनमें विवेचकों की ओर से लापरवाही बरती गई। लंबे समय तक विवेचना लंबित रखी गई। ऐसे में वादी और प्रतिवादी दोनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए एसीपी अमित सक्सेना ने बैठक कर विवेचकों से कहा कि विवेचना में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घटनाओं पर काम करें। विवेचना लंबित नहीं रहनी चाहिए।
इसके अलावा अपराध नियंत्रण के लिए क्षेत्र में निगरानी बढ़ाएं। छोटी से छोटी सूचना पर भी कार्रवाई करें। इस दौरान उन्होंने सभी विवेचकों से उनके विरुद्ध लंबित विवेचनाओं की जानकारी ली। उन्होंने विवेचकों से वादी संवाद दिवस में अवश्य उपस्थित होने को भी कहा। ताकि वादी को विवेचना की सही स्थिति के बारे में पता चल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।