मत करना नामी MNC में कार्यरत सेल्स हेड जैसी गलती, पलभर में लूट लिया मोबाइल फोन
गाजियाबाद में कार में खराबी आने की आशंका पर रुके बहुराष्ट्रीय कंपनी के सेल्स हेड का मोबाइल फोन लूट लिया।
गाजियाबाद [अवनीश मिश्र]। मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने बुधवार रात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) कट के पास कार में खराबी आने की आशंका पर रुके बहुराष्ट्रीय कंपनी के सेल्स हेड का मोबाइल लूट लिया। उन्होंने बृहस्पतिवार रात में इंदिरापुरम थाना में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनकपुरी पश्चिमी दिल्ली निवासी रोहित कुमार बहुराष्ट्रीय कंपनी में दिल्ली-एनसीआर के सेल्स हेड हैं। उनकी यहां नीति खंड-तीन में ससुराल है। बुधवार को वह ससुराल आए। रात करीब नौ बजे कार से दिल्ली जाने के लिए निकले। रास्ते में उन्हें महसूस हुआ कि कार से कुछ आवाज आ रही है। कार में खराबी आने की आशंका होने पर उन्होंने सीआइएसएफ कट के पर सड़क के किनारे कार रोक दी। नीचे उतर कर मोबाइल का टार्च जलाकर कार देखने लगे। इस बीच मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरे उनके पास आए और माेबाइल लूटकर राष्ट्रीय राजमार्ग-नौ की ओर फर्राटा भरते हुए फरार हो गए। रात्रि कर्फ्यू शुरू होने के कारण वह सीधे दिल्ली चले गए। बृहस्पतिवार रात में यहां आकर इंदिरापुरम थाना में शिकायत दी। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव शर्मा ने बताया है कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
रोहित को लगा कि मदद को आ रहे हैं
रोहित कुमार ने बताया है कि लुटेरे जब उनकी ओर बढ़े, तो उन्हें लगा कि मदद के लिए आ रहे हैं। इस कारण वह सतर्क नहीं हुए। लुटेरे अचानक मोबाइल लूट कर फरार हो गए। घटना स्थल पर अंधेरा होने के कारण वह लुटेरों की मोटरसाइकिल का नंबर नहीं देख पाए।
पूर्व में हुईं लूट की घटनाएं
- 11 अगस्त को आईटीएस कॉलेज मोहन के पास छात्रा सोनिका से मोबाइल लूट।
- 10 अगस्त को अभय खंड में कलेक्शन एजेंट प्रमोद कसाना से 2.55 लाख की लूट।
- 10 अगस्त को अभय खंड में कलेक्शन एजेंट प्रमोद कसाना से 2.55 लाख रुपये की लूट।
- एक अगस्त को मंगल चौक पर दुकान में घुसकर दुकानदार शालू चौहान से नकदी लूटी।
- 18 जुलई को खोड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर अभिषेक सिंह से मोबाइल लूटा।
- नौ जुलाई को करन गेट पुलिस चौकी के पास कारोबारी अनवर मलिक से फार्च्यूनर कार व अन्य सामान लूटा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।