Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Metro Phase-3: नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद स्टेशन तक चलेगी मेट्रो, जीडीए ने DMRC को बकाया पांच लाख रुपये का किया भुगतान

    By Vivek TyagiEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 29 Nov 2023 08:18 AM (IST)

    संशोधित डीपीआर के लिए डीएमआरसी ने जीडीए ने 10 लाख रुपये मांगे हैं। उपरोक्त पांच लाख रुपये जो जीडीए ने दिए हैं वह पिछले प्रोजेक्ट के बकाया थे। जीडीए के ...और पढ़ें

    Hero Image
    Metro Phase-3: नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद स्टेशन तक चलेगी मेट्रो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट नोएडा सेक्टर-62 से नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक मेट्रो संचालन के लिए कवायद जारी है। जीडीए ने अपने हिसाब से बकाया पांच लाख रुपये का भुगतान दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन को कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमआरसी ने जीडीए ने मांगे हैं 10 लाख रुपये

    साथ ही मेट्रो फेज-3 प्रोजेक्ट की संशोधित डीपीआर तैयार होने के बाद रकम का भुगतान करने की लिखित सहमति दे दी है। संशोधित डीपीआर के लिए डीएमआरसी ने जीडीए ने 10 लाख रुपये मांगे हैं। उपरोक्त पांच लाख रुपये जो जीडीए ने दिए हैं वह पिछले प्रोजेक्ट के बकाया थे।

    जीडीए के मुख्य अभियंता मानवेंद्र सिंह ने बताया कि डीएमआरसी के अधिकारियों को संशोधित डीपीआर में मेट्रो को नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन से जोड़ने की विस्तार से जानकारी दे दी गई है। वर्ष 2020 में डीएमआरसी ने नोएडा सेक्टर-62 से वसुंधरा कट तक मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार की थी।

    तैयार कराई जा रही संशोधित डीपीआर

    5.017 लंबे रूट पर मेट्रो प्रोजेक्ट की लागत उस वक्त 1517 करोड़ रुपये प्रस्तावित थी। अब क्योंकि वसुंधरा कट से आगे बढ़ाकर नमो भारत के साहिबाबाद स्टेशन से जोड़ने की योजना है। इसीलिए संशोधित डीपीआर तैयार कराई जा रही है।

    अधिकारियों ने बताया कि संशोधित डीपीआर में प्रोजेक्ट की लागत ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। नोएडा सेक्टर-62 से वसुंधरा कट तक पांच मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित थे। नमो भारत ट्रेन के साहिबाबाद स्टेशन तक रूट बढ़ने से एक और मेट्रो स्टेशन रूट पर बढ़ जाएगा। संशोधित डीपीआर व एस्टीमेट रिपोर्ट मिलने के बाद प्रोजेक्ट के लिए शासन से फंड के लिए फिर से अनुरोध किया जाएगा।