Ghaziabad: मेट्रीमोनियल साइट पर बात कर मिलने बुलाया, युवती का मोबाइल और 25 हजार ले भागा
कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहन नगर के एक माल में मिलने के बहाने बुलाया और बात करते हुए मोबाइल लेकर फरार हो गया। इससे पूर्व आरोपित ने 25 हजार रुपये भी लिए थे। मेट्रीमोनियल साइट पर दोनों ने बात करनी शुरू की।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहन नगर के एक माल में मिलने के बहाने बुलाया और बात करते हुए मोबाइल लेकर फरार हो गया। इससे पूर्व आरोपित ने 25 हजार रुपये भी लिए थे। मेट्रीमोनियल साइट पर दोनों ने बात करनी शुरू की।
शातिर युवक ने खुद को आर्मी वाला बताया और जल्द शादी करने का भरोसा दिया था। राजनगर की युवती ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राजनगर सेक्टर चार की एक युवती ने शादी के लिए मेट्रीमोनियल साइट पर पंजीकरण किया था। वहां उसकी बातचीत एक मुकिम खान नाम के युवक से हुई। उसने खुद को गुजरात का बताया। आर्मी में नौकरी करने की बात कही।
उसने युवती से जल्द शादी करने का आश्वासन दिया। एक माह बातचीत करने के बाद हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर मिलने के लिए बुलाया। उसने युवती से कहा कि उसका पर्स खो गया।
यह कहकर युवती से 25 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद 19 फरवरी को मोहन नगर के एक माल में मिलने के लिए बुलाया। यहां उसने युवती का चार्जर मांगा, इसके बाद इयरफोन ले लिए।
कुछ देर बाद बोला कि उसका मोबाइल बंद हो गया है। बात करनी है अपना मोबाइल दे दो। युवती से मोबाइल लेकर वाशरूम जाने के बाद कहकर रेस्तरां से बाहर चला गया। युवती काफी देर इंतजार करती रही, लेकिन वह लौट कर नहीं आया।
युवती का आरोप है कि मोबाइल में उसके अहम दस्तावेज, तस्वीरें और खाते व कार्ड की सभी जानकारियां हैं। वह उनसे घर का पता भी जानता है। युवती को डर है कि उसके साथ कुछ गलत न हो जाए। युवती ने साहिबाबाद थाने में युवक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। सहायक पुलिस आयुक्त साहिबाबाद भास्कर वर्मा ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।