Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: सुहागरात पर पत्नी के साथ बनाया अश्लील VIDEO, अब वायरल करने की धमकी देकर कर रहा ये मांग

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 08:29 PM (IST)

    गाजियाबाद में एक नवविवाहिता ने अपने पति पर दहेज के लिए अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोपी ने पीड़िता से बाइक और नकदी की मांग की है। पीड़िता ने अपने ननदोई पर दुष्कर्म के प्रयास का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने पति ननदोई और ननद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    दहेज के लिए सुहागरात पर पत्नी की अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विजय नगर निवासी नवनिवाहिता ने अपने पति पर दहेज के लिए अश्लील वीडियो बनाकर प्रसारित करने की धमकी देने और जबरन गर्भपात का आरोप लगाते हुए विजय नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने अपने ननदोई (पति का जीजा) पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय नगर थाना क्षेत्र निवासी युवती का निकाह शाहदरा निवासी युवक से जून में हुआ था। युवती ने आरोप लगाया है कि शादी की पहली रात ही उनके पति ने अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए। उन्होंने विरोध किया तो पति ने कहा कि यह आजकल का ट्रेंड है।

    धमकी देकर एक लाख और बाइक मांगी

    पीड़िता ने अप्राकृतिक संबंध का भी आरोप लगाया है। शादी के 15 दिन बाद से विवाहिता को दहेज में एक लाख रुपये और एक बाइक के लिए परेशान किया जाने लगा। पीड़िता ने मना किया तब पति ने धमकाते हुए कहा कि वह अश्लील फोटो और वीडियो प्रसारित कर देगा।

    गर्भपात कराने का आरोप

    अगस्त में पीड़िता ने आरोपियों पर दवा पिलाकर गर्भपात का आरोप लगाया है। पारिवारिक विवाद और महिला अपराध के मामलों की सुनवाई के लिए बनाए गए पिंक बूथ पर तैनात पुलिसकर्मियों ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पीड़िता को दो महीने तक चक्कर लगवाए।

    परेशान होकर पीड़िता ने एसीपी से शिकायत की इसके बाद विजय नगर थाने में केस दर्ज किया गया है। एसीपी कोतवाली रितेश तिवारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर पति, ननदोई ओर ननद पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें- सुलझेगी लक्ष्मी गुप्ता की मौत की गुत्थी, दो दिसंबर को होगा पालीग्राफ टेस्ट; छह आरोपी उगलेंगे खौफनाक हत्या का राज

    तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत

    वहीं, एनएच-नौ पर शनिवार दोपहर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मारकर कुचल दिया। हादसे में बाइक पर पीछे बैठे बुलंदशहर के खानपुर निवासी कालीचरण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके रिश्तेदार घायल हो गए। टक्कर मारने के बाद आरोपित चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया।

    चिपियाना निवासी सुखबीर के मुताबिक वह अपने रिश्तेदार कालीचरण (60) के साथ शनिवार दोपहर चिपियाना से भोपुरा जा रहे थे। एनएच-नौ पर विजय नगर के सामने एचपी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।

    सुखबीर के मुताबिक बाइक वह चला रहे थे जबकि कालीचरण उनके पीछे बैठे हुए थे। टक्कर लगते ही कालीचरण बाइक से नीचे गिर गए। डंपर चालक ने इसके बाद भी वाहन नहीं रोका और उनके उपर चढ़ा दिया।