गाजियाबाद में स्कूटी चलाते समय युवक को पड़ा दिल का दौरा, सड़क पर बेहोश होकर गिरा और चली गई जान; पहले भी हुई ऐसी घटना
गाजियाबाद में स्कूटी चलाते समय दिल का दौरा पड़ने से युवक बेहोश होकर सड़क पर गिर गया और कुछ ही देर में उसकी जान चली गई। युवक को जब दिल का दौरा पड़ा तब वह स्कूटी से कोचिंग सेंटर जा रहा था। जिले में पहले भी ऐसे मामले आए हैं। एक डिलीवरी ब्वॉय की पिज्जा डिलीवर करते समय और एक कार चालक की गाड़ी चलाते समय मौत हो चुकी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। स्कूटी से कोचिंग सेंटर जा रहे एक युवक को दिल का दौरा पड़ गया। युवक सोसायटी में ही मंगलवार की सुबह सड़क पर बेहोश होकर गिर गया। वहां मौके पर मौजूद लोग तुरंत संजय नगर स्थित संयुक्त अस्पताल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
सीएमएम ने बताया कि युवक की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। जांच में पता चला कि मृतक युवक का नाम अंकित पंवार है और वे राजनगर एक्सटेंशन स्थित रिवर हाइट्स में कोचिंग सेंटर चलाते थे। पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें पहले से दिल की कोई बीमारी नहीं थी।
युवक की मौत पर क्या बोले डॉक्टर?
चिकित्सकों का कहना है कि अनुचित खानपान, अनियमित दिनचर्या पर्याप्त नींद न लेने के कारण दिल का दौरा पड़ने के प्रमुख कारण हैं। मूल रूप से सहारनपुर के रहने वाले अंकित अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रिवर हाइट्स में ही रहते थे।
सोसायटी के अंदर ही वे अपना कोचिंग सेंटर चलाते थे। रिवर हाइट्स में ही रहने वाले गौरव ने बताया कि बेटे को 10वीं की परीक्षा के लिए गणित की कोचिंग अंकित ने दी थी और बेटे ने टाप किया था। संजय त्यागी ने बताया उनके भी बेटे को अंकित ने कोचिंग दी थी। असमय निधन से लोग दुखी हैं।
12 फरवरी को डिलीवरी ब्वॉय की हुई थी हार्ट अटैक से मौत
12 फरवरी को ऑर्डर के बाद पिज्जा लेकर राजनगर एक्सटेंशन में पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय को हार्ट अटैक आ गया था। बेहोश होकर व्यक्ति जमीन पर गिर पड़ा। रामनगर के मकान नंबर-284 में किराये पर रहने वाले 54 वर्षीय व्यास यादव जोमेटो में डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करते थे।
12 फरवरी को नौ बजे व्यास यादव को राजनगर एक्सटेंशन स्थित पाम रिसोर्ट सोसायटी में पिज्जा का ऑर्डर डिलीवरी करना था।पिज्जा लेकर वह जैसे ही सोसायटी के अंदर पहुंचे और ग्राहक को फोन करने लगे वैसे ही बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े।
सुरक्षा गार्डों ने तुरंत पानी पिलाकर होश में लाने का प्रयास किया। सीपीआर भी दिया गया। सुधार न होने पर गार्डों ने अन्य लोगों को इसकी सूचना दी। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
18 जनवरी को कार चलाते समय योगेश को आया था दिल का दौरा
18 जनवरी को पुराने बस अड्डे के पास फ्लाईओवर पर कार चलाते समय चालक योगश (52) को दिल का दौरा पड़ गया था।
वह कार से नियंत्रण खो बैठे और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर दूसरी ओर पहुंचकर रेलिंग से टकराकर रुक गई। लोगों ने उन्हें अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान कार एक बाइक से भी टकरा गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।