Ghaziabad: तेज रफ्तार पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर, व्यक्ति की मौत; माता-पिता समेत चालक घायल
कालकागढ़ी चौक पर तेज रफ्तार पिकअप (मालवाहक वाहन) ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उनके माता पिता और चालक घायल हो गए। हादसा 22 अगस्त को तड़के सवा पांच बजे हुआ। फुटेज में दिख रहा है कि टक्कर मारकर आरोपित चालक सीधे निकल गया। विवेकानंद नगर में सुनील कुमार शर्मा पिता मदन मोहन शर्मा व मां किरन के साथ रहते थे।
गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। कालकागढ़ी चौक पर तेज रफ्तार पिकअप (मालवाहक वाहन) ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उनके माता, पिता और चालक घायल हो गए। हादसा 22 अगस्त को तड़के सवा पांच बजे हुआ। फुटेज में दिख रहा है कि टक्कर मारकर आरोपित चालक सीधे निकल गया।
विवेकानंद नगर में सुनील कुमार शर्मा, पिता मदन मोहन शर्मा व मां किरन के साथ रहते थे। वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में कार्यरत थे। सुनील फर्रुखाबाद में अपनी बहन स्वाति के घर पूजा में शामिल होकर कालिंदी एक्सप्रेस से माता-पिता के साथ 22 अगस्त को तड़के पौने पांच बजे गाजियाबाद जंक्शन पर उतरे थे। स्टेशन से वह रवि के आटो से घर के लिए निकले।
कालकागढ़ी चौक पर किराना मंडी चौकी के सामने से नेहरू नगर की ओर मुड़ते समय पुराना बस अड्डा से आए पिकअप ने टक्कर मार दी। चारों को जिला एमएमजी अस्पताल ले गए, जहां सुनील को मृत घोषित कर दिया गया। किरन की रीढ़ व कंधे की हड्डी टूट गई। रवि और मदन मोहन का भी इलाज चल रहा है।
स्वाति के पति चंदन का कहना है कि सास-ससुर काफी बुजुर्ग हैं और सुनील उनके इकलौते सहारे थे। एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। फुटेज व वाहन नंबर के आधार पर आरोपित चालक को तलाश रहे हैं।
रेलिंग तोड़ आरओबी से गिरी कार
तेज रफ्तार कार बृहस्पतिवार सुबह साढ़े 11 बजे कवि नगर आरओबी की रेलिंग तोड़कर थाना सिहानी गेट सामने जा गिरी। गनीमत थी कि उस समय नीचे से कोई गुजर नहीं रहा था, जिस कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। एयरबैग खुलने से कार सवार की जान बाल-बाल बच गई।
वहीं, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कवि नगर के नितिन ने बताया कि वह फोर्ड ईकोस्पोर्ट कार से नवयुग मार्केट स्थित अपनी एडवरटाइजिंग एजेंसी के कार्यालय जा रहे थे। कार 60 किमी की स्पीड पर थी। आरओबी से उतरते समय पीछे से एक वैगन आर कार ने टक्कर मार दी। अनियंत्रित होकर उनकी कार रैंप पर चढ़ गई और रेलिंग को तोड़कर नीचे जा गिरी। उन्हें एक दो जगह सिर्फ खरोंच आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।