लोनी की सड़कें होंगी जाम मुक्त, भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी निर्देश
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने लोनी तहसील में अधिकारियों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे के खुलने से जाम से राहत मिलने की बात कही। जलभराव की समस्या के समाधान के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर निगम को सफाई रखने और पुलिस को जाम मुक्त सड़क सुनिश्चित करने के लिए कहा।

जागरण संवाददाता, लोनी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने तहसील लोनी में क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए लोनी एसडीएम दीपक कुमार, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी केके मिश्रा व अन्य कर्मचारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि करीब दो माह में दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे खुलने से लोनी वासियों को जाम से राहत मिलेगी।
लोनी में बारिश के बाद होने वाले जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने एसडीएम लोनी, ईओ लोनी, अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी, एनएचआइए के प्रतिनिधि, नगर निगम व अन्य विभागों की टीम बनाकर एक माह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम लोनी को क्षेत्र में साफ-सफाई रखने और पुलिस अधिकारियों को सड़क को जाम मुक्त रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने क्षेत्र में भूमाफियाओं के खिलाफ एक माह तक सख्त अभियान चलाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए।
साथ ही उन्होंने डूब क्षेत्र में प्लॉट काटने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए। ताकि भविष्य में कोई भी भूमाफिया इस तरह से किसी गरीब परिवार को गुमराह न कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।