Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: नन्हे निशानेबाज प्रभव का कमाल, सब यूथ व यूथ दोनों में क्वालीफाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 30 Nov 2022 12:43 PM (IST)

    राष्ट्रीय जूनियर पिस्टल चैंपियनशिप में निशानेबाज प्रभव झा ने 10 मीटर पिस्टल के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। वसुंधरा निवासी प्रभव झा इस इवेंट में सबसे कम उम्र के निशानेबाज हैं। सात माह पहले ही उन्होंने इस खेल में हाथ आजमाना शुरू किया था।

    Hero Image
    Ghaziabad News: नन्हे निशानेबाज प्रभव का कमाल, सब यूथ व यूथ दोनों में क्वालीफाई

    गाजियाबाद, ऑनलाइन डेस्क। मध्य प्रदेश के भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर पिस्टल चैंपियनशिप में निशानेबाज प्रभव झा ने 10 मीटर पिस्टल के क्वालीफाइंग राउंड में शानदार प्रदर्शन किया। 14 वर्षीय इस प्रतिभाशाली निशानेबाज ने 539 अंक अर्जित कर सब यूथ और यूथ दोनों वर्गो के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वसुंधरा निवासी प्रभव झा इस इवेंट में सबसे कम उम्र के निशानेबाज हैं। सात माह पहले ही उन्होंने इस खेल में हाथ आजमाना शुरू किया था और महज 15 दिन पहले ही उनके पास पिस्टल आई है।

    बड़े-बड़े खिलाड़ियों को पिस्टल पर हाथ जमाने में तीन से छह महीने लग जाते है, वहीं प्रभव ने दो हफ्ते में ही पूरी कुशलता के साथ पिस्टल पर अपना नियंत्रण कर लिया है। 10 मीटर पिस्टल के मुकाबले 12 दिसंबर तक चलेंगे। उन्हें कोच सद्दाम प्रशिक्षण दे रहे हैं।