Ghaziabad: इंस्टाग्राम पर भेजा लिंक, फॉर्म भरवाया और वर्क फ्रॉम होम के नाम पर खाते से उड़ा लिए 13 लाख रुपये
इंस्टाग्राम पर मिले एक लिंक पर क्लिक करने के बाद फॉर्म भरवाया गया और रिव्यू आदि देने के नाम पर 50 रुपये दिए गए। इसके बाद मर्चेंट प्रीपेड टास्क के नाम पर उनसे चार बार में 5.95 लाख रुपये जमा कराये जिसके एवज में 7.75 लाख रुपये का रिटर्न दिया।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। वर्क फ्रॉम होम के नाम पर जालसाज पढ़े-लिखे लोगों को शिकार बना रहे हैं। जालसाजों ने दो लोगों से 13 लाख रुपये ठग लिए।
इंस्टाग्राम पर आया था लिंक
तुराबनगर के यश गोयल ने बताया कि इंस्टाग्राम पर मिले एक लिंक पर क्लिक करने के बाद फार्म भरवाया गया और रिव्यू आदि देने के नाम पर 50 रुपये दिए गए। इसके बाद मर्चेंट प्रीपेड टॉस्क के नाम पर उनसे चार बार में 5.95 लाख रुपये जमा कराये, जिसके एवज में 7.75 लाख रुपये का रिटर्न दिया।
वीआईपी खाता खुलवाकर की ठगी
हालांकि, रुपये निकालने के लिए वीआईपी खाता खुलवाकर इसमें 2.25 लाख रुपये जमा कराने को कहा। इसके बाद उन्हें ठगी का पता चला तो नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी तरह राजनगर एक्सटेंशन की रिवर हाईट्स सोसाइटी में रहने वाले अनिमेश गुप्ता ने थाना नंदग्राम में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि ट्रेडिंग टास्क के नाम पर शुरुआत में छोटा रिटर्न देकर सात लाख रुपये जमा कराए और रिटर्न पाने के लिए 6.90 लाख रुपये की और डिमांड की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।