पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में शनिवार को भी फंसी लिफ्ट, महिला बेहोश
गाजियाबाद की पंचशील प्राइमरोज सोसाइटी में शनिवार को लिफ्ट में 12 लोग फंस गए जिनमें एक महिला बेहोश हो गई। निवासियों का आरोप है कि पिछले आठ दिनों में यह पांचवीं घटना है। निवासियों ने बिल्डर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जीडीए से जांच और कार्रवाई की मांग की। लिफ्ट में अलार्म और सेंसर भी ठीक से काम नहीं कर रहे थे जिससे निवासियों में डर का माहौल है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हापुड़ रोड स्थित पंचशील प्राइमरोज सोसायटी में टावर 11 में शनिवार को लिफ्ट अटक गई। लिफ्ट में लगभग 12 लोग मौजूद थे, एक महिला बेहोश हो गई। सोसायटी के लोगों का आरोप है कि पिछले आठ दिन में पांचवीं बार लिफ्ट फंसी है, ऐसे में बड़े हादसे का भी खतरा बना हुआ है।
सोसायटी में रहने वाले एओए के सदस्य प्रशांत चौधरी ने बताया कि टावर 11 में शनिवार को शाम सवा छह बजे लिफ्ट नंबर दो ऊपर से नीचे आ रही थी, लिफ्ट में 12 लोग सवार थे, अचानक पांचवीं मंजिल पर पहुंचने पर लिफ्ट फंस गई। लिफ्ट के अंदर लगे अलार्म बटन ने काम नहीं किया। इससे लिफ्ट में फंसे लोगों को घबराहट होने लगी, उन्होंने लिफ्ट के दरवाजे को अंदर से पीटना शुरू कर दिया।
शोर सुनकर लोग पहुंचे और सिक्योरिटी गार्ड को बुलाया गया। काफी मशक्कत कर लिफ्ट के दरवाजों को खोला गया और लाेगों को बाहर निकाला गया। लिफ्ट में फंसने के कारण एक महिला अर्पिता सिंघल की तबीयत बिगड़ी और वह कुछ देर के लिए बेहोश गई। लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद महिला होश में आई।
उन्होंने बताया कि लिफ्ट के अंदर लगे सेंसर काम नहीं करते हैं, अलार्म बटन भी काम नहीं करता है। लिफ्ट को सही कराने में बिल्डर द्वारा लापरवाही की जा रही है, जिसका खामियाजा रेजिडेंटस को भुगतना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि जीडीए और जिला प्रशासन इस मामले में संज्ञान लें, जिससे कि सोसायटी के अंदर लगी लिफ्टाें की जांच कर उनको ठीक कराया जा सके और लापरवाही पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने आरोप लगाया कि एओए के पदाधिकारी लिफ्ट सही होने का दावा करते हैं, शनिवार दिन में भी लिफ्ट सही करने का दावा किया गया था लेकिन शाम होते - होते हकीकत सामने आ गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।