Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Panchayat Chunav 2021: जानिये- हापुड़, गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर में कब होगा मतदान, किस तारीख को आएंगे नतीजे

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Fri, 26 Mar 2021 12:07 PM (IST)

    UP Panchayat Chunav 2021 जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 15 अप्रैल को मतदान होगा वहीं गौतमबुद्ध नगर में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हापुड़ जिले में 29 अप्रैल को मतदान होगा।

    Hero Image
    उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव की गिनती 2 मई को होगी।

    नोएडा/गाजियाबाद/हापुड़ [सौरभ पांडेय]। UP Panchayat Chunav 2021:  उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। इसके तहत राज्य में कुल चार चरण में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 15 अप्रैल को मतदान होगा, वहीं, गौतमबुद्ध नगर में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर के अंतर्गत आने वाले हापुड़ जिले में 29 अप्रैल को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव की गिनती 2 मई को होगी। बता देंं कि 2 मई को ही पश्चिम बंगाल समेत पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अप्रैल को गाजियाबाद में मतदान, दो मई को घोषित होगा चुनावी परिणाम

    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके तहत चार चरणों में उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे। पहले चरण में 15 अप्रैल को गाजियाबाद में एक साथ जिला

    पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान के पद को लेकर मतदान किया जाएगा। दो मई को चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। वहीं, दूसरी ओर अनंतिम आरक्षण सूची के प्रकाशित होने के बाद आई 555 आपत्तियों का निस्तारण कर आरक्षण सूची का अंतिम प्रकाशन भी जिला पंचायत राज विभाग द्वारा कर दिया गया है। इसमें एक भी सीट पर आरक्षण में बदलाव नहीं किया गया है।

    अपर जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज त्यागी (Additional District Panchayat Raj Officer Manoj Tyagi) ने बताया कि अनंतिम आरक्षण सूची पर 236 आपत्ति रजापुर ब्लॉक से आई। लोनी ब्लॉक से 108 आपत्ति, मुरादनगर ब्लॉक से 34 आपत्ति आई। जिला पंचायत सदस्यों के पद को लेकर 111 आपत्ति और क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर 8 आपत्ति आई। सभी आपत्तियों का निस्तारण कर शुक्रवार को अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner