Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad Crime: 7 दिन तक बांटता रहा फ्री में आइसक्रीम, फिर कर डाला बड़ा कांड; अफसरों में मचा हड़कंप

    Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:36 PM (IST)

    गाज़ियाबाद के मसूरी में एक युवक ने 6 वर्षीय बच्चे का अपहरण किया। आरोपी ने बच्चों को मुफ्त आइसक्रीम बांटकर दोस्ती की और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। बच्चों को सात दिन फ्री में बांटी आइसक्रीम सातवें दिन कर लिया अपहरण।

    Hero Image
    गाजियाबाद में आइसक्रीम बेचने वाले ने बच्चे का अपहरण कर लिया। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद के मसूरी में छह वर्षीय बच्चे का एक युवक ने अपहरण कर लिया। आरोपी ने अपहरण करने के लिए सात दिन पहले ही आइसक्रीम बेचने का काम शुरू किया था। बच्चों को रोज फ्री में आइसक्रीम खिला रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, आरोपी बच्चे को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज आरोपी का घर ढूंढ निकाला लेकिन, वह बच्चे का अपहरण करने के बाद से फरार है।

    मसूरी की जाफर कॉलोनी में इसरार परिवार के साथ रहते हैं। वह कैब चलाते हैं। इसरार ने बताया कि दो माह पहले उनके पिता का इंतकाल हुआ था। ऐसे में उनके घर रिश्तेदार व परिचितों का आना-जाना लगा हुआ है। मंगलवार शाम को उनका छह वर्षीय बेटा इब्राहिम स्कूल से आने के बाद पास में ही मस्जिद में उर्दू पढ़ने गया था। इसके बाद बच्चा घर नहीं लौटा।

    आइसक्रीम का ठेला लेकर आता था आरोपी

    वहीं, जब उन्होंने बच्चे की खोजबीन की तो पड़ोस के कई लोगों ने बताया कि उन्होंने बच्चे को आइसक्रीम विक्रेता के साथ जाते देखा है। देर शाम तक वह बच्चे को तलाश करते रहे लेकिन बच्चे का सुराग नहीं लगा। इसके बाद वह आइसक्रीम की फैक्ट्री में पहुंचे जहां से वह आइसक्रीम का ठेला लेकर आता था। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि सात दिन पहले ही उसने आइसक्रीम बेचनी शुरू की थी। उसने उसकी आईडी भी जमा नहीं की।

    इसके बाद पुलिस उस व्यक्ति के पास पहुंची जिसके कहने पर फैक्ट्री संचालक ने युवक को आइसक्रीम का ठेला दिया था। इस व्यक्ति के जरिये पुलिस आरोपित के घर हापुड़ के पिपलेड़ा तक पहुंच गई। आरोपित अपने घर नहीं मिला। पुलिस ने आरोपित के भाई को हिरासत में ले लिया। आरोपित की पहचान अफजाल के रूप में हुई। उसके भाई ने बताया कि वह कभी-कभी घर आता है। मंगलवार से वह घर नहीं आया।

    आरोपित फैक्ट्री तक बच्चे को आइसक्रीम के ठेले पर ले गया

    सीसीटीवी कैमरे में आरोपित आरोपित ठेले पर पीछे की ओर बच्चे को खड़ा कर ले जाते हुए दिख रहा है। फैक्ट्री के पास रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठेला खड़ा करने से पहले उसने बच्चे को बाहर ही बैठा दिया। ठेला खड़ा करने के बाद वह बच्चे को अपने साथ ले गया।

    पूर्व में भी कर चुका है अपहरण 

    दावा किया जा रहा है कि युवक पहले भी एक सैनिक के एक बच्चे का अपहरण कर चुका है। वह उस बच्चे से भीख मंगवाता था। इस मामले में उसे जेल भी हुई थी। हालांकि इस दावे की पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है। पुलिस आरोपित का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

    यह भी पढ़ें- Sonipat Crime: 8 लाख की लूट का सनसनीखेज खुलासा, पुलिस के सामने रोया था मैनेजर; अब सच्चाई जान उड़े होश

    पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। युवक की तलाश की जा रही है। उसका आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। - लिपि नागयाच, सहायक पुलिस आयुक्त, मसूरी