ISC 12th Result 2023: गाजियाबाद में 12वीं में रहीं अव्वल, इंजीनियर-डॉक्टर और अंतरिक्ष विज्ञानी बनेंगी बेटियां
ISC 12th Result 2023 इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (12वीं) में बेटियों ने शीर्ष-3 स्थान तक छात्राओं का कब्जा रहा। सेंट पाल एकेडमी राजनगर की छात्रा नेहल जैन ने 12वीं परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षकों को दिया।

गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (12वीं) में बेटियों ने शीर्ष-3 स्थान तक छात्राओं का कब्जा रहा। होली चाइल्ड स्कूल नेहरू नगर की छात्रा कीर्ति शर्मा ने 97.25 प्रतिशत, सेंट पाल एकेडमी राजनगर की छात्रा नेहल जैन ने 97 प्रतिशत, कोणार्क पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन की छात्रा ईशानी गुप्ता ने 97 प्रतिशत और सेंट जोसेफ स्कूल की छात्रा छवि पाल ने 96.5 प्रतिशत अंक पाकर मदर्स-डे पर अपनी मां को बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता का तोहफा दिया।
अंतरिक्ष विज्ञानी बनना चाहती हैं कीर्ति मिश्रा
गगन एन्क्लेव की रहने वाली होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा कीर्ति मिश्रा ने 12वीं में 97.25 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। कीर्ति अंतरिक्ष विज्ञानी बनना चाहती हैं। जिसके लिए वह तैयारी में जुटी हैं। कीर्ति ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को दिया।
कीर्ति मिश्रा के पिता गौरव मिश्रा इंजीनियरिंग कॉलेज में आईटी विभागाध्यक्ष हैं व मां प्रतिभा मिश्रा गृहणी हैं। कीर्ति मिश्रा का कहना है कि उन्होंने 10वीं और 12वीं में कभी कोचिंग नहीं ली। 5-6 घंटे सेल्फ स्टडी के दम पर मुकाम हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए उनका कहना है कि सफलता के लिए सच्ची लगन व गोल पर नजर होना जरूरी है।
पिता गौरव मिश्रा ने बताया कि उनके दो बेटी हैं। जिन पर पढ़ाई के लिए कभी दबाव नहीं दिया। बेटी जिस भी फिल्ड में करियर बनाएगी वह अच्छा ही करेंगी। वहीं मां कीर्ति मिश्रा का कहना है कि मदर्स डे पर उनकी बोर्ड परीक्षा में शानदार सफलता बेस्ट गिफ्ट है। कीर्ति ने 10वीं व 12वीं बिना कोई कोचिंग लिए 5 से 6 घंटे पढ़ाई सेल्फ स्टडी से सफलता प्राप्त की।
नेहा का इंजीनियर बनना है सपना
सेंट पाल एकेडमी राजनगर की छात्रा नेहल जैन ने 12वीं परीक्षा में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व शिक्षकों को दिया। वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग करना चाहती हैं। संजय नगर की रहने वाली नेहल जैन के पिता अतुल जैन दुकान चलाते हैं। मां मीनू जैन गृहणी है।
नेहल जैन का कहना है कि उन्होंने शुरुआत से ही सिलेबस को बोझ नहीं बनने दिया। नियमित पढा़ई की जिससे सिलेबस समय से खत्म हो गया और परीक्षा से पहले कई बार रिविजन भी कर लिया। शिक्षकों ने कक्षा में जो भी पढ़ाया उसके नोट्स बनाकर पढा़ई की। उन्होंने 10वीं में 99.2 फीसदी अंक प्राप्त किए थे। नेहल जैन ने बताया कि उन्हें स्केचिंग का शौक और बास्केटबाल खेलने का शौक है।
डॉक्टर बनना चाहती हैं छवि पाल
प्रताप विहार की रहने वाली सेंट जोसेफ एकेडमी की छात्रा छवि पाल ने 12वीं में 96.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया। उनका सपना डॉक्टर बनने का है।
छवि के पिता अरविंद सिंह प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करते हैं और मां संयोगिता गृहणी हैं। छवि पाल ने बताया कि वे स्कूल दिनों में 3 से 4 घंटे पढ़ाई करती थीं और परीक्षा से पहले उन्होंने 10 से 12 घंटे तक पढाई की।
शिक्षकों ने कक्षा में जो भी पढ़ाया उसके नोट्स बनाए। परीक्षा से पहले उन्होंने नोट्स का रिविजन किया। गायन व संगीत की शौकीन छवि पाल को खेल में बैडमिंटन खेलना अच्छा लगता है। उनका सपना चिकित्सक बनने का है। जिसके लिए वह नीट की तैयारी में जुटी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।