गाजियाबाद के पार्क होंगे हरे-भरे और चकाचक, इस तकनीक से सिंचाई का काम शुरू
गाजियाबाद नगर निगम के उद्यान विभाग ने पार्कों और ग्रीन बेल्ट में सिंचाई का कार्य शुरू कर दिया है। आंधी से क्षतिग्रस्त पौधों का निरीक्षण किया जा रहा है और गिरे हुए पेड़ों को हटाया जा रहा है। मानसून से पहले व्यापक पौधरोपण की योजना है जिसके लिए कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। सिंचाई कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर निगम के उद्यान विभाग की टीम ने पार्कों और ग्रीन बेल्ट में सिंचाई का काम शुरू कर दिया है।
सभी जोनों में टीमें पार्कों में सिंचाई का काम कर रही हैं। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज ने बताया कि पेड़-पौधों की सिंचाई का काम शुरू कर दिया गया है।
पिछले दिनों आंधी से ग्रीन बेल्ट में लगे पौधों को नुकसान पहुंचा था। पांचों जोनों में निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। निगम की टीमों ने पार्क में गिरे पेड़ों को हटवा दिया है।
मानसून से पहले वृहद स्तर पर पौधरोपण कर शहर में हरियाली बढ़ाई जाएगी। काम में किसी तरह की लापरवाही न हो, इसके लिए प्रधान माली और मालियों को निर्देश दिए गए हैं। 311 एप के जरिए सभी की हाजिरी ली जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।