इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने से युवती ने किया इनकार, युवक ने उठाया ये कदम; पुलिस तक पहुंचा मामला
मोदीनगर में एक किशोरी को दोस्ती से इनकार करने पर इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी मिली। आरोपी ने किशोरी और उसके परिवार को धमकी दी जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। किशोरी धमकी के बाद से दहशत में है।

जागरण संवाददाता, मोदीनगर। दोस्ती के लिए राजी न होने पर आरोपी ने किशोरी को इंस्टाग्राम पर जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद से किशोरी दहशत में है।
पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मोदीनगर की एक कॉलोनी की महिला के मुताबिक उसकी 16 वर्षीय बेटी स्कूल की छात्रा है। कुछ दिन पहले एक युवक ने किशोरी को उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मैसेज किया।
इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। आरोप है कि युवक ने किशोरी के सामने दोस्ती का प्रस्ताव रखा। लेकिन किशोरी ने मना कर दिया। इसके बाद से आरोपी नाराज है। उसने इंस्टाग्राम पर किशोरी और उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी दी है।
शुक्रवार को थाने में तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। एसीपी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।