Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: 14 सितंबर को पांच सोसाइटियों के लोग सड़कों पर उतरेंगे, इसके खिलाफ अल्टीमेटम

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 03:56 PM (IST)

    इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 की पांच सोसाइटियों के लोग अतिक्रमण के विरोध में 14 सितंबर को सड़कों पर उतरेंगे। सुपरटेक आइकॉन में हुई बैठक में प्रदर्शन की रणनीति बनी। निवासियों का कहना है कि अवैध दुकानों और अतिक्रमण के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और आपराधिक वारदातें भी बढ़ गई हैं। पिछले साल भी प्रदर्शन हुआ था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।

    Hero Image
    पांच सोसाइटियों के लोग अतिक्रमण के विरोध में 14 सितंबर को सड़कों पर उतरेंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, साहिबाबाद। इंदिरापुरम के लोग अब अतिक्रमण के विरोध में सड़कों पर उतरने की तैयारी में हैं। न्याय खंड-1 की पांच सोसायटियों के लोगों ने रविवार को सुपरटेक आइकॉन में बैठक कर विरोध प्रदर्शन की रणनीति बनाई। 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे से लोग सड़कों पर उतरेंगे और जिम्मेदारों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंदिरापुरम के न्याय खंड-1 की सुपरटेक आइकॉन सोसायटी, पत्रकार विहार, गौर ग्रीन विस्टा, जीडीए जनता फ्लैट और इंद्रलोक सोसायटी के लोग अतिक्रमण की समस्या से जूझ रहे हैं। अब यहां शराब की दुकान भी खुल गई है। सड़क किनारे रेहड़ी-पटरी, झुग्गी-झोपड़ियों के अलावा अवैध दुकानें चल रही हैं। ज्यादातर दुकानें वाहनों की मरम्मत के लिए खोली गई हैं। इनके कारण लोगों का सड़कों पर निकलना मुश्किल हो जाता है। सुबह-शाम जाम की समस्या रोजाना बनी रहती है।

    आरोप है कि अवैध रूप से दुकान खोलने वाले लोग नशे की हालत में आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते हैं। सुपरटेक आइकॉन के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने बताया कि बैठक में सभी ने अतिक्रमण हटाने के लिए अपनी राय रखी। तय हुआ कि आने वाले रविवार को सभी लोग एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। हाथों में बैनर लेकर सड़कों पर उतरेंगे। इसमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग, सभी शामिल होंगे।

    इस अवसर पर मनीषा भूषण, ज्योत्सना शर्मा, रितिका गौड़, राकेश पांडे, अमित सचान, जुगल बग्गा, शैलेश, आशीष तोमर, विनोद गुप्ता आदि मौजूद रहे।

    पिछले साल भी इन सोसायटियों के लोग सड़कों पर उतर आए थे और जाम लगा दिया था। इसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन इसके बाद फिर से अतिक्रमण हो गया। हालात ऐसे हैं कि किसी भी सड़क से गुजरना मुश्किल हो जाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner