Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: छठ पर बिहार जाने के इस विशेष ट्रेन में मिल रहा कन्फर्म टिकट, नोट कर लें चलने का दिन और समय, गाजियाबाद भी होगा स्टापेज

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 22 Oct 2021 06:06 PM (IST)

    गया के लिए इस विशेष ट्रेन की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी जिसमें स्लीपर और सेकेंड सिटिंग (2एस) की टिकट उपलब्ध हैं। 20 नवंबर तक यह ट्रेन नई दिल्ली से गया के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। नई दिल्ली और गया से चलने वाली ट्रेन गाजियाबाद में भी रुकेगी।

    Hero Image
    गया के लिए इस विशेष ट्रेन की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। त्योहारों में महानगर से अपने गांव जाने वाले लोगों की सहूलियत के लिए लगातार विशेष ट्रेन चला रही रेलवे ने यात्रियों को एक और सौगात दी है। अब गया और नई दिल्ली के बीच सुपरफास्ट त्योहार विशेष ट्रेन की घोषणा की गई है। यदि आप भी गया (बिहार) या इसके आसपास के रहने वाले हैं और त्योहार पर घर जाना चाहते हैं तो इस ट्रेन में तुरंत बुकिंग करा लें, क्योंकि इसमें 1300 से अधिक टिकट उपलब्ध हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलेगी सप्ताह में दो दिन

    गया के लिए इस विशेष ट्रेन की शुरुआत 25 अक्टूबर से होगी, जिसमें स्लीपर और सेकेंड सिटिंग (2एस) की टिकट उपलब्ध हैं। 20 नवंबर तक यह ट्रेन नई दिल्ली से गया के बीच सप्ताह में दो दिन चलेगी। नई दिल्ली और गया से चलने वाली ट्रेन गाजियाबाद में भी रुकेगी।

    यह रहेगा रूट और टाइम टेबल

    रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक नई दिल्ली-गया (01678) 25 अक्टूबर से 19 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 8:10 बजे चलेगी और आधी रात के बाद साढ़े 12 बजे गया पहुंचेगी। वापसी गया-नई दिल्ली (01677) 26 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 7:00 बजे गया से अपनी यात्रा शुरू करेगी और देर रात 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष ट्रेन गाजियाबाद के साथ कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भाबुआ रोड़, सासाराम और डेहरी आन सोन स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।