Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway ने त्योहार से पहले बिहार-पूर्वांचल के लाखों लोगों को दी खुशखबरी, इन ट्रेनों में लें कन्फर्म टिकट

    By Ayush GangwarEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 08:11 PM (IST)

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि त्योहार व छठ पूजा पर यात्रियों की सहूलियत के लिए गोरखपुर छपरागया व जोगबनी के लिए ट्रेनों को चलाया जाएगा। ये चारों ट्रेन गाजियाबाद जंक्शन पर भी रुकेंगी। इससे पहले भी विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई थी।

    Hero Image
    गोरखपुर, छपरा, गया व जोगबनी के लिए अक्टूबर व नवंबर में चलेंगी विशेष ट्रेन

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। आगामी त्योहारों पर ट्रेनों में टिकट की मारामारी अभी से शुरू हो गई है। सामान्य ट्रेनों में वेटिंग दो से तीन सौ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बावजूद इसके आप कन्फर्म टिकट बुक करा सकते हैं। छठ पूजा को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है, जिनमें बुकिंग खुल चुकी है। यदि गांव जाना है तो विशेष ट्रेनों में कन्फर्म टिकट अभी बुक करा लें। उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि त्योहार व छठ पूजा पर यात्रियों की सहूलियत के लिए गोरखपुर, छपरा, गया व जोगबनी के लिए ट्रेनों को चलाया जाएगा। ये चारों ट्रेन गाजियाबाद जंक्शन पर भी रुकेंगी। इससे पहले भी विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपर फास्ट

    यह ट्रेन 17 अक्टूबर से 12 नवंबर तक सप्ताह में दो दिन चलेगी। ट्रेन (01678) प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को नई दिल्ली से सुबह 08:10 बजे चलकर आधी रात के बाद 12:30 गया पहुंचेगी। वापसी में गया से ट्रेन (01677) प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को सुबह 7:00 बजे अपनी यात्रा शुरू करेगी और देर रात 11:35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसमें स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे और यह ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, भाबुआ रोड, सासाराम, डेहरी-आन-सोन स्टेशनों पर रुकेगी।

    आनंद विहार टर्मिनल-छपरा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक

    यह ट्रेन 19 अक्टूबर से 10 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन (04038) प्रत्येक बुधवार को आनंद विहार से देर रात 11:15 बजे चलकर अगले दिन शाम 4:45 बजे छपरा पहुंचेगी और वापसी में ट्रेन (04037) प्रत्येक बृहस्पतिवार को देर शाम 7:45 बजे यात्रा शुरू कर अगले दिन दोपहर बाद 2:15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर व सीवान स्टेशन पर रुकेगी।

    आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक

    यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 13 नवंबर तक चलेगी। ट्रेन (04488) प्रत्येक शनिवार को आनंद विहार से देर रात 11:15 चलेगी और अगले दिन दोपहर बाद 2:00 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गोरखपुर से ट्रेन (04487) हर रविवार को शाम चार बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10:40 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। स्लीपर और एसी कोच वाली यह ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली, सीतापुर जंक्शन, गोंडा व बस्ती स्टेशन पर रुकेगी।

    आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल

    यह ट्रेन 18 अक्टूबर से आठ नवंंबर तक रोजाना चलेगी। ट्रेन (04010) आनंद विहार से रोजाना देर रात 11:45 बजे चलकर एक दिन बाद तड़के 5:20 बजे जोगबनी पहुंचेगी और वापसी में ट्रेन (04009) जोगबनी से सुबह 9:00 बजे चलेगी। अगले दिन शाम 4:05 बजे यह ट्रेन आनंद विहार पहुंचेगी। स्लीपर और जनरल कोच वाली यह ट्रेन मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, बरेली छावनी, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगडिया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट व अररिया स्टेशनों पर रुकेगी।