हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में रेलवे ने बढ़ाई सुरक्षा, स्टेशन पर बनाए गए कंट्रोल रूम
Haridwar trains security गाजियाबाद से हरिद्वार जाने वाली ट्रेनों में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रत्येक ट्रेन में अब चार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जीआरपी संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी रख रही है और पत्थरबाजी करने वाले अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है और यात्रियों की चेकिंग की जा रही है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद।Haridwar trains security: हरिद्वार की ओर जाने वाली ट्रेनों में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रत्येक ट्रेन में दो के स्थान पर चार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों पर जीआरपी निगरानी रख रही है।
ट्रेनों में पत्थरबाजी करने वाले पुराने अपराधियों का रिकॉर्ड का रजिस्टर निकालकर उन्हें चिह्नित किया गया है। हरिद्वार की ओर जाने वाले ट्रेनों में बड़ी संख्या में शिव भक्त यात्रा कर रहे हैं।
पहले ट्रेनों में दो पुलिसकर्मी तैनात रहते थे लेकिन वर्तमान में प्रत्येक ट्रेन में चार पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। कांवड़ियों से भरी ट्रेन स्टेशन पर आते ही मौके पर एसएचओ नवरत्न गौतम पहुंच जाते हैं।
वह खुद ट्रेन में बैठे यात्रियों की सुरक्षा का जायजा ले रहे हैं। ट्रेन संवेदनशील क्षेत्रों से होकर गुजर रहीं हैं। इन क्षेत्रों में पहले पत्थरबाजी की घटनाएं हो चुकी हैं।
पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए इन क्षेत्रों के जिम्मेदार लोगों से जीआरपी ने संपर्क कर उनकी जिम्मेदारी तय की है। वह जीआरपी का सहयोग कर रहे हैं।
सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी
रेलवे स्टेशन पर कंट्रोल रूम बनाया गया है। कंट्रोल रूम में 24 घंटे जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। वह सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन की गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति संदिग्ध मिलता है तो उसकी चेकिंग की जाती है।
हरिद्वार की ओर जाने वाली ट्रेनों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। सादे कपड़ों में भी पुलिस लोगों पर नजर रख रही है। प्रवेश द्वार पर यात्रियों की कड़ी चेकिंग की जा रही है।
सुदेश गुप्ता, सीओ, जीआरपी, गाजियाबाद।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।