iPhone दिलाओ नहीं तो... फिर महिला की मां ने किया ऐसा कांड, पति भी हैरान; अब थाने पहुंचा मामला
यूपी के गाजियाबाद जिले में एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। दरअसल पत्नी का गर्भपात कराने पर पीड़ित पति ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पीड़ित पति का आरोप है कि उसकी सास लगातार उसकी बेटी को आईफोन दिलाने का दबाव बना रही थी। लेकिन आईफोन नहीं दिलाने पर पत्नी का गर्भपात करा दिया। अब मामला थाने पहुंच गया है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। Ghaziabad News दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा गर्भपात के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं, लेकिन कोतवाली में ऐसा मामला दर्ज किया गया है, जिसमें पति ने अपनी पत्नी के परिजनों पर ही गर्भपात का आरोप लगाया है।
तीन लाख रुपये लेकर हड़पने का भी आरोप
पति का आरोप है कि वह अपनी पत्नी को आइफोन नहीं दिला पाया तो घर में विवाद शुरू हो गया। ससुरालियों पर युवक ने दहेज में दी गई कार खरीदने के लिए तीन लाख रुपये लेकर हड़पने का भी आरोप लगाया है।
बीते वर्ष फरवरी में हुई थी शादी
कैला भट्ठा निवासी युवक की शादी बीते वर्ष फरवरी में छोटी कैला निवासी युवती से हुई थी। युवक का कहना है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही उसकी पत्नी के व्यवहार में बदलाव आ गया। दोनों में झगड़े होने लगे। उसकी पत्नी इसी बीच अपने घर चली गई।
पूरे परिवार को फंसाने की दी धमकी
उसकी सास ने कहा कि पहले मेरी बेटी को आईफोन दिलाओ तब वह आएगी। पंचायत के बाद ही घर आई। घर आने के बाद उसकी पत्नी अक्सर फोन पर बात करती रही। उसने टोका तो पत्नी ने बिजली का करंट लगाकर या आग लगाकर आत्महत्या करने और उसके पूरे परिवार को फंसाने की धमकी दी।
.jpg)
16 अगस्त को घर छोड़कर मायके चली गई
युवक का आरोप है कि 10 अगस्त को उसकी सास घर आई और उसकी पत्नी को गर्भपात की दवा खिलाकर उसकी आने वाली नस्ल समाप्त कर दी। 16 अगस्त को उसकी पत्नी घर छोड़कर अपने मायके चली गई। उसके बाद से नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- हाई अलर्ट पर दिल्ली: पुलिस को मिला संदिग्ध बैग, खोलते ही उड़े अफसरों के होश; पूरे इलाके में फैली सनसनी
ससुरालिए पत्नी को नहीं भेज रहे
वहीं, पीड़ित ने कई बार प्रयास किया, लेकिन ससुरालिए उसकी पत्नी को नहीं भेज रहे हैं और न ही दहेज की कार के लिए मदद के नाम पर लिए तीन लाख रुपये वापस कर रहे हैं। परेशान होकर पीड़ित ने कोतवाली में पत्नी समेत ससुराल पक्ष के लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढे़ं- 'दिल्ली की जनता को नहीं दिया साफ पानी, एक साल में 21000 लोगों की मौत', AAP पर जमकर बरसे सांसद रवि किशन
युवक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद शीघ्र उचित कार्रवाई की जाएगी। - रितेश त्रिपाठी, एसीपी कोतवाली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।