Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: IMSEC कॉलेज की छात्रा साक्षी वार्ष्णेय को मिला इतने लाख का पैकेज, परिवार में खुशी की लहर

    By Geetarjun GautamEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 01:32 PM (IST)

    Ghaziabad News साक्षी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की रहने वाली है। उसके पिता प्रदीप कुमार वाष्ण्रेय एक किसान और माताजी रेणु वाष्ण्रेय ग्रहणी हैं। साक्षी ने दसवीं में 95 प्रतिशत एवं 12वीं में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।

    Hero Image
    IMSEC कॉलेज की छात्रा साक्षी वार्ष्णेय को मिला इतने लाख का पैकेज

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। डासना स्थित आइएमएसईसी के छात्र साक्षी समेत अब तक तीन विद्यार्थियों का 50 लाख के पैकेज पर चयन हुआ है। आइएमएसईसी की बीटेक इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग की छात्र साक्षी वाष्ण्रेय का चयन माइक्रोसाफ्ट में 50 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साक्षी उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले की रहने वाली है। उसके पिता प्रदीप कुमार वाष्ण्रेय एक किसान और माताजी रेणु वाष्ण्रेय ग्रहणी हैं। साक्षी ने दसवीं में 95 प्रतिशत एवं 12वीं में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। साक्षी बीटेक के बाद अगस्त माह से कार्यभार संभालेगी।

    इससे पहले संस्थान के बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के दो अन्य छात्र शुभम मिश्र और प्रशांत चंद का चयन भी माइक्रोसाफ्ट में 50 लाख रुपये प्रति वर्ष में हो चुका है। प्लेसमेंट हैड नितिन जैन ने बताया कि अभी तक 850 से अधिक विद्यार्थियों को देश-विदेश में जानी मानी कंपनियों में जाब आफर मिल चुके हैं। संस्थान के निदेशक डा. विक्रम बाली ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई दी।