Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन यात्रियों के लिए जरूरी खबर, 25 सितंबर से 2 दिसंबर तक बाधित रहेगा दिल्ली-सहारनपुर रूट, ये ट्रेनें रद

    By Ayush GangwarEdited By: Prateek Kumar
    Updated: Sun, 25 Sep 2022 04:17 PM (IST)

    दिल्ली-सहारनपुर (04401) स्पेशल 27 व 30 सितंबर चार सात 11 14 18 21 25 व 28 अक्टूबर एक चार आठ 11 15 18 22 25 व 29 नवंबर और दो दिसंबर को दिल्ली से शामली के बीच ही चलेगी। शामली से सहारनपुर के बीच यह ट्रेन रद रहेगी।

    Hero Image
    शामली तक चलेगी दिल्ली सहारनपुर स्पेशल ।

    गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। Indian Railway News : यार्ड व रेल लाइन मेंटेनेंस कार्य के कारण दिल्ली- सहारनपुर सेक्शन 25 सितंबर से दो दिसंबर तक बाधित रहेगा। रविवार यानि आज काठगोदाम एक्सप्रेस रद रहेगी और सहारनपुर सुपरफास्ट 30 सितंबर से दो दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को रद रहेगी। इस कारण गाजियाबाद से गुजरने वाली कई और ट्रेनों का भी रूट व समय प्रभावित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलग- अलग सेक्शन पर होंगे मेंटेनेंस कार्य

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि मुरादाबाद यार्ड, टपरी-सहारनपुर और अंबाला-सहारनपुर सेक्शन पर अलग-अलग मेंटेनेंस कार्य होने हैं। इसके लिए विभिन्न ब्लाक लिए गए हैं, जिस कारण कुछ ट्रेनों रद किया गया है। कुछ आंशिक रूप से रद रहेगी और कुछ को इस दौरान मार्ग में रोककर चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को काठगोदाम-दिल्ली (15035) व दिल्ली-काठगोदाम (15036) एक्सप्रेस रद रहेगी। आज नई दिल्ली-बनारस (15128) केबी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 90 मिनट की देरी से चलेगी।

    इन दिनों नहीं चलेगी सहारनपुर सुपरफास्ट

    इसके अलावा दिल्ली-सहारनपुर (20411) व सहारनपुर-दिल्ली (20412) सुपरफास्ट एक्सप्रेस 30 सितंबर, सात, 14, 21 व 28 अक्टूबर, चार, 11, 18 व 25 नवंबर और दो दिसंबर को रद रहेंगी।

    शामली तक चलेगी दिल्ली सहारनपुर स्पेशल

    दिल्ली-सहारनपुर (04401) स्पेशल 27 व 30 सितंबर, चार, सात, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 अक्टूबर, एक, चार, आठ, 11, 15, 18, 22, 25 व 29 नवंबर और दो दिसंबर को दिल्ली से शामली के बीच ही चलेगी। शामली से सहारनपुर के बीच यह ट्रेन रद रहेगी। इन्हीं तिथियों पर वापसी में ट्रेन सहानपुर-दिल्ली (04402) स्पेशल सहारनपुर के बजाय शामली से अपनी यात्रा शुरू करेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner