Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: सब्जी लाने के लिए कहने पर पति ने गर्भवती पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, वीडियो वायरल

    By Pradeep Kumar ChauhanEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 08:19 PM (IST)

    Ghaziabad News एमपी नगर की रहने वाली आरोही मिश्रा का कहना है कि वह गर्भवती हैं। उनकी शादी 2020 को सौरभ मिश्रा से हुई थी। सौरभ एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। बृहस्पतिवार उनका पति सौरभ मिश्रा शराब के नशे में आया।

    Hero Image
    Ghaziabad News: सौरभ के आने पर उन्होंने सब्जी के बारे में पूछा तो उसने उनके साथ जमकर मारपीट की।

    गाजियाबाद [आशुतोष गुप्ता]। कविनगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित एमपी नगर में सब्जी लाने के लिए कहने पर नशे में धुत पति ने गर्भवती पत्नी को गली में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। आरोपित ने पत्नी को गली में ही जमीन पर गिरा दिया और जमकर पिटाई की। महिला को बचाने के लिए आए पड़ोसी पर भी आरोपित ने अपने स्वजन के साथ मिलकर हमला कर दिया। मारपीट का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पड़ोसी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज तीन को गिरफ्तार कर लिया है।एमपी नगर की रहने वाली आरोही मिश्रा का कहना है कि वह गर्भवती हैं। उनकी शादी 2020 को सौरभ मिश्रा से हुई थी। सौरभ एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। बृहस्पतिवार उनका पति सौरभ मिश्रा शराब के नशे में आया। उन्होंने सौरभ से अपनी तबीयत खराब बताते हुए सब्जी लाने के लिए कहा था।

    सौरभ के आने पर उन्होंने सब्जी के बारे में पूछा तो उसने उनके साथ जमकर मारपीट की। वह उन्हें घसीटते हुए बाहर गली में ले आया और यहां दौड़ा-दौड़ा कर उनके साथ मारपीट की और हत्या का प्रयास किया। आरोपित ने उन्हें बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और जमकर पीटा। सौरभ उनके बाल पकड़कर घसीटते हुए घर में ले गया और हत्या का प्रयास किया।

    इस दौरान शोर-शराबा मचने पर पड़ोसी एकत्र हो गए। एक पड़ोसी शिवा गुप्ता ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो सौरभ, उसके भाई गौरव, पिता व गौरव की पत्नी ने उनपर ईंट से हमला कर दिया और गला दबाकर मारने का प्रयास किया। पड़ोसियों ने किसी तरह से उन्हें बचाया। इस बीच आरोही ने छत पर जाकर दूसरी छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

    पुलिस ने आरोही व शिवा को अस्पताल पहुंचा। मामले में शिवा ने सौरभ मिश्रा, गौरव मिश्रा, इनके पिता और गौरव की पत्नी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मारपीट का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया है। कविनगर थाना प्रभारी अमित कुमार काकरान का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर सौरभ, गौरव व उनके पिता को गिरफ्तार कर लिया है।