Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर घर जाने वाले हजारों यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, साहिबाबाद-कौशांबी डिपो पर धूल फांक रहीं 40 से ज्यादा बसें

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 09:24 AM (IST)

    होली पर घर जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है। साहिबाबाद और कौशांबी डिपो में 40 से अधिक रोडवेज बसें खराब खड़ी हैं। बसों की मरम्मत न होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन निगम ने होली पर रोडवेज बसों के रोजाना 250 अतिरिक्त फेरे लगाने का दावा किया है लेकिन बसों की खराब स्थिति से यह संभव नहीं लग रहा है।

    Hero Image
    साहिबाबाद व कौशांबी डिपो की वर्कशाप में खड़ी बसें। फोटो- जागरण

    राहुल कुमार, साहिबाबाद। एक तरफ परिवहन निगम होली पर रोडवेज बसों के रोजाना 250 अतिरिक्त फेरे (चक्कर) लगाने के दावे कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर 40 से अधिक रोडवेज बसें साहिबाबाद व कौशांबी डिपो की वर्कशाप में धूल फांक रही हैं। जबकि होली का महज एक सप्ताह बचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी तक भी बसों को ठीक नहीं किया गया है। अगर बसों को ठीक नहीं कराया गया तो अधिकारियों की लापरवाही से हजारों यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। गाजियाबाद रीजन के कौशांबी, लोनी, गाजियाबाद, साहिबाबाद, हापुड़, खुर्जा, बुलंदशहर व सिकंदराबाद डिपो में परिवहन निगम की करीब 800 व 250 अनुबंधित बसें हैं।

    इन बसों से कितने यात्री करते हैं सफर?

    इन बसों से रोजाना करीब 90 हजार से एक लाख यात्री सफर करते हैं। बीते दिनों होली के त्योहार की तैयारी को लेकर मुख्यालय स्तर पर बैठक कर उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के क्षेत्रीय प्रबंधक, सेवा प्रबंधक व सभी डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को खराब खड़ीं बसों को ठीक कराकर संबंधित रूटों पर चलाने के निर्देश दिए थे।

    करीब 10 दिन बीत जाने के बाद भी इसमें कोई सुधार नहीं हुआ है। बस खराब होने से मैनपुरी, आजमगढ़, सोनौली, कानपुर, एटा, अलीगढ़, चंदोसी समेत 10 से अधिक रूट के यात्रियों को जरूरत के हिसाब से बस नहीं मिल पा रही है।

    होली पर कितनी बढ़ जाती है यात्रियों की संख्या?

    यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। इससे हजारों यात्रियों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। होली पर रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या दोगुना तक बढ़ जाती है। दो दिन पहले और दो दिन बाद तक यात्रियों की भीड़ रहती है। अगर बसों का मेंटेनेंस कराकर संचालन नहीं किया गया तो यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था करके ही सफर करना पड़ेगा।

    कौशांबी में 15 व साहिबाबाद में 25 बसें मेंटेनेंस के लिए खड़ीं

    बुधवार को कौशांबी डिपो में करीब 15 व साहिबाबाद डिपो में 25 से अधिक बसें खराब खड़ी मिलीं। जिन रूटों की बसें खराब हैं वहां के लिए संचालित बसों का समय बढ़ा हुआ है। जो बस 30 मिनट में डिपो से निकलती है उसे एक घंटे से डेढ़ घंटे में भेजा जा रहा है।

    इससे एक तरफ विभिन्न शहरों का संचालन प्रभावित होने से यात्रियों को डिपो पर बैठकर बसों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। निगम को भी रोजाना लाखों रुपये राजस्व की क्षति हो रही है।

    ऑनलाइन बुकिंग करा रहे यात्री

    कानपुर, लखनऊ, एटा, मैनपुरी समेत विभिन्न शहरों के लिए बसों की एडवांस में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। होली पर बसों में भीड़ रहने के कारण लोग एडवांस बुकिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि बसों में करीब 30 से 40 प्रतिशत सीट फुल हो गई हैं।

    होली पर इन मार्गों पर बसों के फेरे बढ़ाने का दावा

    • कौशांबी से लखनऊ 25
    • कौशांबी से बरेली 35
    • कौशांबी से आजमगढ़ 20
    • कौशांबी से हल्द्वानी 14
    • कौशांबी से सोनौली 13
    • कौशांबी से बदायूं 60
    • कौशांबी से मैनपुरी 30
    • कौशांबी से कानपुर 19
    • कौशांबी से एटा-अलीगढ 34
    • कुल 250