Ghaziabad News: ट्रक चालकों से परेशान हिसाली गांव के लोग, DCP से की शिकायत
मुरादनगर के हिसाली गांव के लोग ट्रक चालकों के व्यवहार से परेशान हैं। ग्रामीणों ने डीसीपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान के अनुसार हिसाली मार्ग पर खड़े ट्रक जाम का कारण बनते हैं और चालकों द्वारा दुर्व्यवहार मारपीट और छेड़छाड़ की घटनाएं होती हैं। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपकर ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जिस पर अधिकारी ने जांच का आश्वासन दिया।
जागरण संवाददाता, मुरादनगर। थाना क्षेत्र के हिसाली गांव के लोग काफी समय से ट्रक चालकों से परेशान हैं। मंगलवार को गांव के लोगों ने डीसीपी कार्यालय जाकर ट्रक चालकों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की और सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को एक दर्जन से अधिक लोग ग्राम प्रधान पुष्पा देवी के नेतृत्व में डीसीपी ग्रामीण एसएन तिवारी के कार्यालय पहुंचे। लोगों ने नारेबाजी कर ट्रक चालकों के खिलाफ शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान ने बताया कि हिसाली रोड पर कई औद्योगिक इकाइयां और गोदाम हैं, जिसके चलते दर्जनों ट्रक हिसाली रोड पर खड़े रहते हैं।
सड़क पर बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रकों के कारण न केवल जाम लगता है, बल्कि इनके चालक वहां से गुजरने वाले ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी करते हैं। इतना ही नहीं ट्रक चालक कई बार महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी कर चुके हैं।
गांव के लोगों ने सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। अधिकारी ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद कुमार, राहुल सैन, राजीव त्यागी, पुनीत त्यागी, अमित त्यागी, रजत त्यागी, प्रवीण कुमा, मूलराज गौड़, प्रवेश त्यागी आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।