Hindon Airport: गोवा के बाद अब गाजियाबाद से मुंबई के लिए भरें उड़ान, टिकट बुकिंग को लेकर पढ़ें अपडेट
एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) ने हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई और बेंगलुरु के लिए उड़ानें शुरू की हैं। गोवा कोलकाता और बेंगलुरु के लिए पहले से ही सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई के लिए सोमवार से और बेंगलुरु के लिए 10 मार्च से उड़ानें शुरू हो जाएंगी। इस स्टोरी के माध्यम से पढ़िए टिकट बुकिंग को लेकर सारी जानकारी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। हिंडन एयरपोर्ट सिविल टर्मिनल से एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट गोवा के लिए बीते शनिवार सुबह उड़ान भरी थी, जो करीब दो घंटे 35 मिनट में गोवा में लैंड हुई। अब दूसरी फ्लाइट हिंडन एयरपोर्ट से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी।
इसको लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस सोमवार से सेवाएं शुरू करेगा। अब बुकिंग भी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु के लिए भी दूसरी फ्लाइट 10 मार्च से शुरू होगी। एक मार्च से गोवा, कोलकाता और दो मार्च से बेंगलुरु के लिए सेवाएं शुरू हुई थी।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आम आदमी पार्टी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।