Delhi-NCR Waterlogging: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद जवाब दे गए जलनिकासी के संसाधन, समस्याओं से जूझे लोग
दिल्ली एनसीआर में भारी बारिश के चलते गाजियाबाद समेत कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। गाजियाबाद में 90 मिमी बारिश दर्ज की गई जिसके चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया। दिल्ली और गौतमबुद्ध नगर में भी सड़कों पर पानी भरने से यातायात प्रभावित रहा। जलभराव के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। दिल्ली एनसीआर में मंगलवार सुबह से देर शाम तक हुई वर्षा के बाद कई इलाकों में जलभराव हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर शहरों की मुख्य और अंदरूनी सड़कों पर भी पानी भर गया। कई जगह स्थिति यह रही कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया।
जलनिकासी के लिए उपलब्ध संसाधन जवाब अपर्याप्त साबित हुए, इसे लेकर लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। गाजियाबाद में औसतन 90 एमएम, दिल्ली में 16 एमएम और गौतमबुद्धनगर में छह एमएम वर्षा हुई है।
लगातार हो रही वर्षा के कारण लालकुआं में हो रहा जलभराव। अनिल बराल
गाजियाबाद में अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर बुधवार को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में तेज वर्षा के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई।
निगम बोध घाट के सामने रिंग रोड पर जलभराव से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई। इसकी वजह से आस-पास जाम लग गया। ऐसी ही स्थिति पूर्वी दिल्ली के एनएच-नौ पर हुई। पांडव नगर अंडरपास में भी हल्के जलभराव से जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि हॉटस्पॉट पर जलभराव की स्थिति नहीं दिखी। न तो आईटीओ और न ही मिंटो ब्रिज और न ही किशनगंज पर ऐसी स्थिति दिखी।
दिल्ली में सुबह आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक 16 एमएम वर्षा हुई। मध्य दिल्ली के जहां कश्मीरी गेट बस अड्डे के पास निगम बोध घाट के सामने रिंग रोड पर तो बाहरी दिल्ली में जीटीके डिपो के सामने जीटी करनाल रोड पर एक डेढ़ फीट तक पानी भर गया, जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के नीचे पानी भर गया।
रोहतक रोड पर मुंडका के पास जलभराव की वजह से कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया। निरंतर वर्षा के बाद किराड़ी की कई कालोनियों में स्थिति और खराब हो गई। मंगोलपुरी बी ब्लाक चौक पर जलभराव हो गया। जबकि सुल्तानपुरी थाने वाले रोड पर गुरुद्वारे के पास जलजमाव की स्थिति बन गई।
रोहिणी सेक्टर 22 में एनडीपीएल के कार्यालय के पास जलभराव देखने को मिला। जबकि मुंडका कराला रोड पर जगह-जगह पानी भर गया और कंझावला रोड पर भी कई स्थानों पर जलजमाव की स्थिति देखने को मिली। जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
गौतमबुद्ध नगर में मंगलवार को छह एमएम वर्षा हुई। शहर के मुख्य चौराहों पर दिनभर ट्रैफिक रेंगता रहा। इस कारण लोग अपने गंतव्य तक समय से नहीं पहुंच सके। जाम में फंसे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के सूरजपुर, कुलेसरा, दादरी, हल्दौनी, तुगलपुर, ऐच्छर, गलगोटिया और जलपुरा समेत अन्य स्थानों पर जलभराव हो गया।
गाजियाबाद में मंगलवार को सुबह से ही वर्षा शुरू होने के बाद पहले तो निचले इलाकों भीमनगर, शिवपुरी, सैन विहार, शांति नगर, नंदग्राम में सड़कों पर पानी भरा नजर आया। शाम तक स्थिति यह रही कि शहर की अधिकांश सड़कें जलमग्न नजर आईं।
गांधीनगर, कविनगर, नेहरू नगर, राकेश मार्ग, आरडीसी, पटेल नगर, गोविंदपुरम राजनगर एक्सटेंशन में भी सड़कों पर पानी भर गया। नेहरू नगर में महापौर सुनीता दयाल के आवास की ओर जाने वाली सड़क, आरडीसी में नगर आयुक्त के आवास की ओर जाने वाली सड़क, गांधी नगर सीडीओ अभिनव गोपाल, डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के आवास के पास की सड़कों पर भी पानी भर गया।
आरडीसी में पानी भरने के कारण मुख्य सड़क पर जाम लग गया, वाहन चालकों को 200 मीटर की दूरी तय करने में 15 से 20 मिनट का समय लगा। गाजियाबाद में सुबह साढ़े आठ बजे से शाम छह बजे के बीच मुरादनगर क्षेत्र में सर्वाधिक 127.5 एमएम तो भोजपुर क्षेत्र में सबसे कम 29.5 एमएम वर्षा हुई है।
फरीदाबाद में रुक-रुककर वर्षा हुई। इससे लोगों का आवागमन व कामकाज जरूर प्रभावित रहा। सबसे अधिक दिक्कत दोपहिया वाहन चालकों को हुई। मंगलवार को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक 5.75 एमएम वर्षा हुई, इसमें सबसे अधिक बल्लभगढ़ क्षेत्र में 14 एमएम वर्षा हुई। मौसम विभाग ने पांच सितंबर तक अधिक वर्षा की आशंका जाहिर की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।