Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ghaziabad में हीट वेव वार्ड का खुला ताला, पहला मरीज भर्ती; स्वास्थ्य विभाग की लोगों से ये अपील

    Updated: Fri, 23 May 2025 11:29 AM (IST)

    गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में हीट वेव वार्ड खुल गया है और आज पहला मरीज भर्ती हुआ। विजयनगर की दिव्यांशी धूप में रहने से बीमार हो गईं। उल्टी-दस्त के अन्य मरीज भी भर्ती हैं। शासन ने गाजियाबाद समेत 25 जिलों को संवेदनशील माना है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को धूप से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

    Hero Image
    हीट वेव वार्ड का खुला ताला, हीट प्रभावित पहला मरीज भर्ती। जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में जिला एमएमजी अस्पताल में 25 दिन पहले बनाए गए 20 बेड के हीट वेव वार्ड का शुक्रवार को ताला खुल गया है। वार्ड में हीट प्रभावित पहला मरीज भर्ती किया गया है।

    फिजिशियन डा. संतराम वर्मा ने बताया कि विजयनगर की रहने वाली दिव्यांशी बृहस्पतिवार को अपने रिश्तेदार के यहां गई थी। रास्ते में तेज धूप में कई घंटे रहने से तबीयत खराब हो गई। बुखार 106 तक चला गया। बेहोश होकर गिरने के बाद इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। तुरंत किशोरी को हीट वेव वार्ड में भर्ती कराते हुए इलाज शुरू किया गया है। फिलहाल हालत में सुधार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा उल्टी-दस्त के चार अन्य मरीजों को भी हीट वेव वार्ड में भर्ती किया गया है। संयुक्त अस्पताल में भी हीट वेव वार्ड में उल्टी-दस्त के पांच से अधिक मरीज भर्ती किय गये हैं। बता दें कि शासन स्तर से हीट वेव को लेकर गाजियाबाद और बुलंदशहर समेत 25 जिले अतिसंवेदनशील है।

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल पूर्व में इन जिलों के डीएम और सीएमओ को पत्र जारी करके दिशा निर्देश जारी कर चुकी हैं । पांच जिला अस्पताल और छह सीएचसी में कोल्ड रूम गये हैं। कोल्ड रूम बनाने पर 50 लाख रुपये खर्च किए गए है।

    बताया गया कि यह बजट नेशनल प्रोग्राम फार क्लाइमेट चेंज एंड हयूमन हेल्थ (एनपीसीसीएच) कार्यक्रम के तहत जारी किया गया है। शासन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष गाजियाबाद में 656 और बुलंदशहर में 826 हीट स्ट्रोक के केस मिले थे। गाजियाबाद में हीट वेव से आन रिकार्ड 21 लोगों की मौत भी हुई थी। प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव को लेकर एडवायजरी जारी कर दी है।

    पिछले वर्ष मिले हीट स्ट्रोक के केस

    जनपद हीट स्ट्रोक के केस

    बुलंदशहर 826

    गाजियाबाद 656

    हमीरपुर 477

    चंदौली 420

    झांसी 280

    अयोध्या 252

    आजमगढ़ 213

    बदायूं 147

    गाजीपुर 127

    मैनपुरी 123

    आगरा 120

    कुशीनगर 110

    गोरखपुर 109

    रायबरेली 109

    फतेहपुर 106

    कानपुर नगर 101

    मिर्जापुर 100

    सोनभद्र 98

    महोबा 94

    बलिया 88

    फिरोजाबाद 73

    ललितपुर 70

    भदौही 67

    बलरामपुर 58

    प्रतापगढ़ 57

    मई में जून जैसी गर्मी

    गर्मी सताने लगी है। मई में जून जैसा हाल देखकर स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव ( लू )को लेकर एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन भी रोज बैठक ले रहा है। 11 बजे से चार बजे के बीच धूप में न निकलने की सलाह दी गई है।

    सीएमओ डा.अखिलेश मोहन ने बताया कि लू चलने के बाद शरीर में कई प्रकार की बीमारी पनपने लगती है। यह हानिकारक होती हैं। हीट वेव से लोगों को चक्कर आना, सिर दर्द, उबकाई, पसीना आना, मूर्छा आना, शरीर में पानी की कमी दस्त होना, उल्टी, पेट दर्द जैसे रोग होने लगते है। ऐसे में तुरंत डाक्टर को दिखाना जरूरी है। अधिक से अधिक पानी पीएं, यात्रा के दौरान पानी जरूर पीएं, ओआरएस का घोल साथ रखें। धूप में निकलने से पहले हल्के कपड़े से शरीर को ढक ले, धूप में चश्मे लगाएं, इसके साथ लू से बचने के लिए घरों में ठंडा पानी रखे, सूर्य की रोशनी तथा उष्ण हवा को रोकने के उचित प्रबंध करें, दिन मे खिड़कियां दरवाजे बंद रखे। शरीर का तापमान को कम रखने के लिए पंखे और गीले कपड़े का प्रयोग जरूर करें।

    स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील

    - नंगे पैर घरों से बाहर नहीं निकले

    - अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ के प्रयोग करने से बचें

    - बासी भोजन का प्रयोग न करें

    - बच्चों तथा पालतू जानवरों को खड़ी गाड़ियों में नहीं छोड़ें

    - गहरे रंग और तंग कपड़े नहीं पहने

    - शराब, चाय, काफी, कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक आदि का उपयोग करने बचे

    - हर 20 मिनट बाद पानी पिएं

    - कर्मचारी सीधे सूर्य की रोशनी में काम करने से बचे छाया में काम करें

    - तापमान अधिक होने पर कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करें

    - गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्ति अधिक तापमान में काम करने के लिए चिकित्सक से सलाह के बाद काम करें।