Ghaziabad में हीट वेव वार्ड का खुला ताला, पहला मरीज भर्ती; स्वास्थ्य विभाग की लोगों से ये अपील
गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल में हीट वेव वार्ड खुल गया है और आज पहला मरीज भर्ती हुआ। विजयनगर की दिव्यांशी धूप में रहने से बीमार हो गईं। उल्टी-दस्त के अन्य मरीज भी भर्ती हैं। शासन ने गाजियाबाद समेत 25 जिलों को संवेदनशील माना है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को धूप से बचने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में जिला एमएमजी अस्पताल में 25 दिन पहले बनाए गए 20 बेड के हीट वेव वार्ड का शुक्रवार को ताला खुल गया है। वार्ड में हीट प्रभावित पहला मरीज भर्ती किया गया है।
फिजिशियन डा. संतराम वर्मा ने बताया कि विजयनगर की रहने वाली दिव्यांशी बृहस्पतिवार को अपने रिश्तेदार के यहां गई थी। रास्ते में तेज धूप में कई घंटे रहने से तबीयत खराब हो गई। बुखार 106 तक चला गया। बेहोश होकर गिरने के बाद इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। तुरंत किशोरी को हीट वेव वार्ड में भर्ती कराते हुए इलाज शुरू किया गया है। फिलहाल हालत में सुधार है।
इसके अलावा उल्टी-दस्त के चार अन्य मरीजों को भी हीट वेव वार्ड में भर्ती किया गया है। संयुक्त अस्पताल में भी हीट वेव वार्ड में उल्टी-दस्त के पांच से अधिक मरीज भर्ती किय गये हैं। बता दें कि शासन स्तर से हीट वेव को लेकर गाजियाबाद और बुलंदशहर समेत 25 जिले अतिसंवेदनशील है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवल पूर्व में इन जिलों के डीएम और सीएमओ को पत्र जारी करके दिशा निर्देश जारी कर चुकी हैं । पांच जिला अस्पताल और छह सीएचसी में कोल्ड रूम गये हैं। कोल्ड रूम बनाने पर 50 लाख रुपये खर्च किए गए है।
बताया गया कि यह बजट नेशनल प्रोग्राम फार क्लाइमेट चेंज एंड हयूमन हेल्थ (एनपीसीसीएच) कार्यक्रम के तहत जारी किया गया है। शासन की रिपोर्ट के अनुसार पिछले वर्ष गाजियाबाद में 656 और बुलंदशहर में 826 हीट स्ट्रोक के केस मिले थे। गाजियाबाद में हीट वेव से आन रिकार्ड 21 लोगों की मौत भी हुई थी। प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव को लेकर एडवायजरी जारी कर दी है।
पिछले वर्ष मिले हीट स्ट्रोक के केस
जनपद हीट स्ट्रोक के केस
बुलंदशहर 826
गाजियाबाद 656
हमीरपुर 477
चंदौली 420
झांसी 280
अयोध्या 252
आजमगढ़ 213
बदायूं 147
गाजीपुर 127
मैनपुरी 123
आगरा 120
कुशीनगर 110
गोरखपुर 109
रायबरेली 109
फतेहपुर 106
कानपुर नगर 101
मिर्जापुर 100
सोनभद्र 98
महोबा 94
बलिया 88
फिरोजाबाद 73
ललितपुर 70
भदौही 67
बलरामपुर 58
प्रतापगढ़ 57
मई में जून जैसी गर्मी
गर्मी सताने लगी है। मई में जून जैसा हाल देखकर स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेव ( लू )को लेकर एडवाइजरी जारी की है। प्रशासन भी रोज बैठक ले रहा है। 11 बजे से चार बजे के बीच धूप में न निकलने की सलाह दी गई है।
सीएमओ डा.अखिलेश मोहन ने बताया कि लू चलने के बाद शरीर में कई प्रकार की बीमारी पनपने लगती है। यह हानिकारक होती हैं। हीट वेव से लोगों को चक्कर आना, सिर दर्द, उबकाई, पसीना आना, मूर्छा आना, शरीर में पानी की कमी दस्त होना, उल्टी, पेट दर्द जैसे रोग होने लगते है। ऐसे में तुरंत डाक्टर को दिखाना जरूरी है। अधिक से अधिक पानी पीएं, यात्रा के दौरान पानी जरूर पीएं, ओआरएस का घोल साथ रखें। धूप में निकलने से पहले हल्के कपड़े से शरीर को ढक ले, धूप में चश्मे लगाएं, इसके साथ लू से बचने के लिए घरों में ठंडा पानी रखे, सूर्य की रोशनी तथा उष्ण हवा को रोकने के उचित प्रबंध करें, दिन मे खिड़कियां दरवाजे बंद रखे। शरीर का तापमान को कम रखने के लिए पंखे और गीले कपड़े का प्रयोग जरूर करें।
स्वास्थ्य विभाग की लोगों से अपील
- नंगे पैर घरों से बाहर नहीं निकले
- अधिक प्रोटीन वाले खाद्य पदार्थ के प्रयोग करने से बचें
- बासी भोजन का प्रयोग न करें
- बच्चों तथा पालतू जानवरों को खड़ी गाड़ियों में नहीं छोड़ें
- गहरे रंग और तंग कपड़े नहीं पहने
- शराब, चाय, काफी, कार्बोनेटेड साफ्ट ड्रिंक आदि का उपयोग करने बचे
- हर 20 मिनट बाद पानी पिएं
- कर्मचारी सीधे सूर्य की रोशनी में काम करने से बचे छाया में काम करें
- तापमान अधिक होने पर कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि करें
- गर्भवती महिलाओं, बीमार व्यक्ति अधिक तापमान में काम करने के लिए चिकित्सक से सलाह के बाद काम करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।