NCR वालों की सेहत सुधारने को बन रहा हेल्थ प्लान, सड़क हादसों में घायल को तुरंत मिलेगा अच्छा इलाज; पढ़ें खास बातें
गाजियाबाद अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन के लिए हेल्थ प्लान 2041 तैयार किया जा रहा है। इस योजना में एनसीआर के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज और अत्याधुनिक तकनीक से लैस ट्रॉमा सेंटर बनाने की तैयारी है। साथ ही मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य एनसीआर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है।

जागरण संवाददाता,गाजियाबाद। एनसीआर के लोगों की सेहत संवारने को फंक्शनल प्लान फार हेल्थ केयर बनाया जा रहा है । कोविड के बाद इस प्लान में एनसीआर के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कालेज बनाने और अत्याधुनिक तकनीक आधारित ट्रामा सेंटर बनाए जाने की तैयारी है।
खासकर मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने पर विमर्श के बाद स्थान चिन्हित किए जाएंगे। वायु प्रदूषण से बढ़ रहीं बीमारियों का बेहतर इलाज करने और सड़क हादसों में घायलों को गोल्डन आवर में तुरंत उपचार दिए जाने की योजना है।
मानसिक रोगियों को पर्याप्त इलाज उपलब्ध करने और बायोमेडिकल वेस्ट का सही तरह से निस्तारण करने की ठोस योजना बनाई जाएगी। प्लानिंग बोर्ड ने प्रारंभिक तौर पर हेल्थ प्लान-2041 बनाने के लिए एजेंसी आइपीई ग्लोबल का चयन कर लिया है।
बदले मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। फाइल फोटो
योजना को लेकर जयपुर में होगा मंथन
प्लान बनाने एवं मेडिकल संसाधनों में सुधार को लेकर 21 फरवरी को जयपुर में मंथन होगा। इस वर्कशाप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालयों के विशेषज्ञों के साथ उत्तर प्रदेश, हरियाणा,दिल्ली और राजस्थान के उच्च अधिकारियों को बुलाया गया है।
गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर समेत एनसीआर में शामिल तीनों राज्यों के सभी जिलों के सीएमओ इस वर्कशाप में वर्तमान संसाधनों एवं भविष्य में जरूरतों के डाटा के साथ बुलाये गये हैं।
अस्पतालों में अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं पर जोर
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड के चीफ रीजनल प्लानर जगमोहन सिंह की ओर से गाजियाबाद के सीएमओ समेत उच्च अधिकारियों को वार्कशाप में अनिवार्य रूप से हिस्सा लेने को पत्र भेजा है। यह हेल्थ प्लान 2041 को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।
आने वाले समय में एनसीआर की कितनी आबादी होगी और कितने अस्पताल और अत्याधुनिक मेडिकल सुविधाओं की जरूरत होगी, इसको लेकर पूरी तैयारी का ड्राफ्ट बनाया जाएगा।
इन बातों पर फोकस है हेल्थ प्लान
- वर्तमान में 2011 की जनसंख्या के अनुसार एनसीआर की कुल 5.38 करोड़ की आबादी को ध्यान में रखकर मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध है।
- यह आबादी 2021 में 5.80 करोड़ हो गई है।
- यह प्लान 2041 में संभावित 11 करोड़ की आबादी को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है।
- दिल्ली के अस्पतालों का बोझ कम करने को अच्छे अस्पताल बनाने और डिजिटल हेल्थ केयर को बढ़ावा देने की योजना है।
फंक्शनल प्लान फार हेल्थ केयर की खास बातें
- इस प्लान में एनसीआर में शामिल 55083 किलोमीटर क्षेत्रफल में मेडिकल सुविधाओं का बेहतर ढांचा तैयार करना है
- बदलती जीवन शैली के चलते मानसिक रोगी बढ़ने पर बेहतर काउंसलिंग एवं उपचार का इंतजाम होगा
- राष्ट्रीय राजमार्गों केे किनारे अत्याधुनिक संसाधनों से लैस ट्रामा सेंटर बनाने पर मंथन होगा
- वायु प्रदूषण बढ़ने पर सांस के मरीजों को पर्याप्त उपचार के अलावा ग्रीन एंड क्लीन वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया जाएगा।
- डिजिटल मेडिसिन सेवा को बढ़ावा देने के लिए ठोस इंतजाम होंगे
- हीट स्ट्रोक से बढ़ रहीं मौतों को रोकने के लिए इलाज के बेहतर इंतजाम किए जाएंगे
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।