Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ghaziabad News: हरनंदी नदी होगी साफ, प्राकृतिक तरीके से शुद्ध होगा नालों का पानी

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 10:59 AM (IST)

    गाजियाबाद नगर निगम हरनंदी नदी को साफ़ करने की योजना बना रहा है। इसके लिए 10 प्रमुख नालों पर प्राकृतिक पद्धति से पानी को साफ़ किया जाएगा। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने आईआईटी दिल्ली और मुंबई के विशेषज्ञों के साथ बैठक की। नालों से बैक्टीरिया हटाकर ऑक्सीजन लेवल बढ़ाया जाएगा।

    Hero Image
    हरनंदी नदी को स्वच्छ बनाने की योजना तैयार हो रही।

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में गाजियाबाद नगर निगम हरनंदी नदी को स्वच्छ बनाने की योजना तैयार कर रहा है। इस कड़ी में निगम के जलकल विभाग द्वारा 10 प्रमुख नालों पर प्राकृतिक पद्धति अपनाते हुए कार्रवाई की जाएगी और नालों के जल को प्राकृतिक पद्धति से शोधित किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेषज्ञों से ली जा रही है मदद

    बुधवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक व महाप्रबंधक जलकल केपी आनंद ने आईआईटी दिल्ली व मुंबई की विशेषज्ञों के साथ बैठक की और उनके द्वारा दिया गया प्रजेंटेशन देखा।

    नगर आयुक्त ने बताया कि हरनंदी नदी में गिरने वाले प्रमुख 10 नालों के जल को प्राथमिकता पर शोधित किया जाएगा, जिसमें अर्थला, सिटी फारेस्ट,डसना, हिंडन विहार, करहैड़ा, केला भट्टा, नंदग्राम, प्रताप विहार, राहुल विहार, इंदिरापुरम के नालों पर प्राकृतिक पद्धति से शोधित करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    बैक्टीरिया को हटाने के बाद पानी के ऑक्सीजन के लेवल को बढ़ते हुए प्राकृतिक पद्धति से नालों का जल शोधित किया जाएगा। नगर निगम लगातार नालों की सफाई का कार्य कर रहा है।

    इसके अलावा ऐसे प्रमुख नाले जो कि सीधा हरनंदी नदी में गिरते है, उनके जल को शोधित करने का कार्य प्राकृतिक पद्धति से किया जाएगा। इसके लिए आईआईटी दिल्ली व आईआईटी मुंबई से लगातार समन्वय किया जा रहा है।