Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने H-1B वीजा पर क्यों लगाई ₹88 लाख की फीस? BJP नेता सुधांशु त्रिवेदी ने बताई वजह

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 11:43 AM (IST)

    भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने गाजियाबाद में नमो युवा रन मैराथन में भाग लेते हुए कहा कि अमेरिका ने भारतीय युवाओं की प्रतिभा से डरकर एच-1बी वीजा पर 88 लाख रुपये की फीस लगाई है। उन्होंने भारत की आर्थिक प्रगति और डिजिटल लेन-देन में अग्रणी भूमिका का उल्लेख किया। त्रिवेदी ने पितृपक्ष के महत्व पर जोर दिया और युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया।

    Hero Image
    युवाओं को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी। फोटो- जागरण

    जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। अमेरिका ने एच- 1बी वीजा के ऊपर एक लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपये) की फीस लगा दी है, यह इस बात का प्रतीक है कि आज भारतीय युवा शक्ति का टैलेंट और ऊर्जा उस स्थिति में है कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश इस बात से डरने लगा है कि भारत का युवा उनके देश में आकर उनका रोजगार ले सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक दौर था कि हम डरते थे कि विदेश की कोई शक्ति आकर हम पर कब्जा करेगी, लेकिन आज उनको डर लग रहा है। यह बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने रविवार सुबह राजनगर एक्सटेंशन में सेवा का पखवाड़ा के दौरान आयोजित नमो युवा रन मैराथन कार्यक्रम के दौरान हजारों युवाओं को संबोधित करते हुए कही।

    उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज विश्व में भारत चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था है, तीसरा बड़ा स्टाक एक्सचेंज है। तीसरा बड़ा ऑटोमोबाइल का मैन्युफेक्चरर बना है, मोबाइल हैंडसेट मैन्युफेक्चरिंग में दूसरे नंबर पर है।

    एक वक्त था कि भारतीयों को कम पढ़ा लिखा कहा जाता था, सवाल उठाया जाता था कि भारतीय लोग डिजिटल ट्रांजेक्शन कैसे कर पाएंगे लेकिन आज डिजिटल ट्राजेक्शन में भारत दुनिया में नंबर एक है। दुनिया का 48 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन भारतीय करते है। जो अमेरिका और चीन को मिला दें तो उससे भी ज्यादा है।

    पूर्वजों के स्मरण को मनाया जाता है पितृपक्ष

    उन्होंने कहा कि आज पितृ विसर्जन अमावस्या है, जो भारतीय और विदेशी संस्कृति के अंतर को बताती है। आज के जमाने में लोग फादर्स डे और मदर्स डे मनाते हैं, पश्चिम के देशों में तो हाफ फादर्स और हाफ मदर्स डे का भी चलन है। हमारे यहां सिर्फ मदर, फादर नहीं संपूर्ण पूर्वजों का स्मरण करने के लिए पूरा का पूरा पितृपक्ष एक पखवाड़ा मनाया जाता है।

    मुझे लगता है इससे ज्यादा बेहतर संस्कृति और कोई नहीं हो सकती है। औरंगजेब को जेल में बंद करने के बाद जब उसके बेटे शाहजहां ने उसे मांगने पर पानी देने से मना कर दिया तो औरंगजेब ने शाहजहां से कहा कि तू कैसा मुसलमान है, जो अपने जिंदा बाप को पानी के लिए तरसा रहा है। तुझसे तो आफरीन सौ बार उन हिंदुओं को है, जो पितृपक्ष में अपने मरे हुए बाप को भी पानी देते हैं।

    शरदीय नवरात्र की शुरुआत के साथ आज से लागू होगी जीएसटी की नई दर : सोमवार से शरदीय नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है जो कि शक्ति की अराधना का पर्व है। सोमवार से ही जीएसटी की दर में जो कटौती की गई है, वह नई दर लागू होगी, इससे देशवासियों को लाभ होगा। जीएसटी की नई भारत की तेजी से उभरती आर्थिक शक्ति की प्रतीक है।

    दुनिया के सबसे हाइटेक प्रोजेक्ट पर नजर आने लगे हैं भगवान

    विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के कुछ चिर व्याकुल युवा नेता हैं, जो जेन- जी के पीछे बहुत चलते हैं, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव में जेन-जी ने दिखा दिया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रवाद के साथ है।

    हाल ही में आइफोन 17 लॉन्च हुआ है, पहली बार इसका रंग कास्मिक ऑरेंज है। अब दुनिया के सबसे हाइटेक प्रोजेक्ट के ऊपर भी भगवान नजर आने लगे हैं, जिसे यह समझ न आ रहा हो उसे नजर बदलने की जरूरत है।

    नशा मुक्त भारत का दिया संदेश

    उन्होंने कहा कि आज हम सब लोग प्रधानमंत्री के जन्मदिन से शुरू होकर राष्ट्रपिता की जन्मतिथि तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित नमो युवा रन मैराथन के लिए एकत्रित हुए, इस मैराथन के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया, जिससे कि नशा मुक्त भारत बन सके।

    कार्यक्रम के आयोजक भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने बताया कि नमो युवा रन मैराथन रविवार सुबह राजनगर एक्सटेंशन स्थित केडब्ल्यू दिल्ली- छह माल से शुरू हुई, जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया।

    राजनगर एक्सटेंशन में साढ़े तीन किलोमीटर के क्षेत्र में मैराथन कर प्रतिभागियों ने नशे से दूर रहने के लिए जागरूक किया और मैराथन का समापन वापस माल पर ही हुआ। इस दौरान जगह-जगह मैराथन में शामिल युवाओं पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया।