गाजियाबाद के गुलमोहर एन्क्लेव में 28 सितंबर को होंगे RWA चुनाव, वोटर लिस्ट जारी
गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी गाजियाबाद में RWA चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 28 सितंबर को 10 सदस्यों के लिए मतदान होगा जिसके बाद मतगणना की जाएगी। जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. राजेश तेवतिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदाता सूची जारी हो चुकी है और आपत्तियां 19 सितंबर तक दर्ज की जा सकती हैं। बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से मतदान की व्यवस्था की गई है।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी में आरडब्ल्यूए चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है। लंबे इंतजार के बाद चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है। आरडब्ल्यूए के 10 सदस्यों का चुनाव 28 सितंबर को होगा। उसी दिन शाम को मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. राजेश तेवतिया को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को मतदाता सूची का प्रकाशन कर आरडब्ल्यूए कार्यालय के बाहर चस्पा कर दिया गया। 19 सितंबर को आपत्तियों का निस्तारण और अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
इसी दिन नामांकन पत्र भी वितरित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 सितंबर और नामांकन वापस लेने की तिथि 21 सितंबर तय की गई है। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 28 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
इसके तुरंत बाद शाम 4.30 बजे से मतगणना शुरू होगी। चुनाव अधिकारी ने स्पष्ट किया है कि मतदान केंद्र में केवल मतदाताओं को ही प्रवेश की अनुमति होगी। साथ ही, बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर से मतदान करने की विशेष व्यवस्था भी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।